देश में कोविड टीके की दी गई खुराक के आंकड़े ने 70 करोड़ के स्तर को पार कर लिया है। अब तक दिए गए टीकों में 76 फीसदी से अधिक टीके की पहली खुराक है जबकि बाकी 24 फीसदी दूसरी खुराक है। कोविन डैशबोर्ड के आंकड़े के मुताबिक मंगलवार को टीके की लगभग 70 लाख खुराक दी गई। इससे पिछले दिन 1.13 करोड़ टीके की खुराक दी गई थी और पिछले 11 दिनों में तीसरी बार 1 करोड़ से अधिक टीके दिए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि कोरोनावायरस को हराना होगा और जीतने का रास्ता टीकाकरण ही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम कोविड-19 टीकाकरण की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं। आज तक 70 करोड़ से अधिक खुराक दी गई हैं।’ मांडविया ने कहा कि सभी स्वास्थ्यकर्मियों और लोगों को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई।
देश में अब तक 17 फीसदी वयस्क आबादी को टीके की दोनों खुराक दे दी गई है जबकि 56 फीसदी आबादी को टीके की पहली खुराक ही मिली है। उत्तर प्रदेश, केरल, बिहार, महाराष्ट्र और गुजरात में मंगलवार को सबसे ज्यादा टीके लगाए गए। टीके की कुल खुराक देने में सबसे आगे रहे राज्यों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान का नाम शामिल है।
अब तक केवल दो राज्यों ने ही पात्र आबादी को पूर्ण रूप से टीके की पहली खुराक दे दी है। इनमें हिमाचल प्रदेश और गोवा शामिल हैं। टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए टीका निर्माताओं को भी उत्पादन बढ़ाना होगा। टीके तैयार करने वाली दो प्रमुख कंपनियां सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक टीका तैयार करने की रफ्तार बढ़ा रही हैं। सीरम इंस्टीट्यूट का कहना है कि कंपनी कोविशील्ड की प्रतिमाह 15 करोड़ खुराक देने के लिए तैयार है जबकि भारत बायोटेक का दावा है कि वह कोवैक्सीन की सालाना क्षमता 1 अरब खुराक के लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश में है।
मंगलवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में इस वक्त कोरोनावायरस की साप्ताहिक संक्रमण दर 2.56 फीसदी है और 6 सितंबर को भारत में संक्रमण के 31,222 नए मामले दर्ज किए गए। इस वक्त कुल सक्रिय मामले 3,92,864 हैं जो देश के कुल संक्रमण मामले का 1.19 फीसदी है।