कोविड के दैनिक मामले आज सुबह एक लाख से ऊपर पहुंच गए, जो पिछले 7 महीनों में सबसे अधिक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक उच्च स्तरीय बैठक में राज्यों से कहा कि वे युद्धस्तर पर ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करें और यह सुनिश्चित करें कि चिकित्सा केंद्रों में सभी ऑक्सीजन उपकरण परीक्षण किए हुए और चालू हालत में हों ताकि किसी आपात स्थिति से निपटा जा सके। भारत ने सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से 7 दिन होम क्वारंटीन रहने और 8वें दिन जांच कराने को कहा है। देश ने आज 1.5 अरब टीका खुराक लगाने का अहम पड़ाव हासिल कर लिया। इसके अलावा 3 जनवरी को किशोरों का टीकाकरण शुरू होने के बाद देश में अब तक 15 सेे 17 साल उम्र के 2.17 करोड़ बच्चों का टीकाकरण हो गया है।
देश में आज सुबह 1,17,100 नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि सबसे ज्यादा प्रभावित महानगरों में से एक मुंबई में मामले स्थिर रहे। मुंबई में लगातार पिछले दो दिनों से करीब 20,000 नए मामले आ रहे हैं। उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने की। उन्होंने ओमीक्रोन स्वरूप की वजह से देश भर में कोविड के मामले बढऩे से पैदा चुनौती पर जोर दिया। देश में आज ओमीक्रोन के कुल चिह्नित मामले आज 3,000 के पार निकल गए। देश में संक्रमण की दर करीब 8 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 4.5 फीसदी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि पीएसए संयंत्रों की मॉक ड्रिल की जाए ताकि मरीजों को ऑक्सीजन का प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके। राज्यों को निजी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पीएसए संयंत्रों की स्थापना की निगरानी करने को भी कहा गया है। भूषण ने कहा कि राज्यों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि डिलिवरी किए जाने वाले वेंटिलेटरों को तुरंत स्थापित किया जाए। केंद्र ने राज्यों को दवाओं का पर्याप्त बफर स्टॉक सुनिश्चित करने को लेकर भी सतर्क रहने को कहा है। गृह मंत्रालय ने दिल्ली और इससे सटे उत्तर प्रदेश एïवं हरियाणा के 9 जिलों के साथ भी बैठक की ताकि कोविड-19 महामारी से निपटने में दिल्ली-एनसीआर में एकसमान रणनीति अपनाई जा सके। गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि मामलों में बढ़ोतरी से निपटने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी चाहिए।
विदेशी यात्रियों के लिए क्वारंटीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी नए दिशानिर्देशों के मुताबिक देश में आने वाले सभी यात्रियों को 7 दिन होम क्वारंटीन रहना होगा और 8वें दिन आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी। जांच रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करना होगी, जिसकी निगरानी राज्यों के स्वास्थ्य विभाग करेंगे। सरकार ने ओमीक्रोन स्वरूप के तेजी से प्रसार को मद्देनजर रखते हुए 30 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे।
महानगरों में बढ़ रहे मामले
मुंबई में आज 20,971 नए मामले आए, जिनमें से 1,395 लोगों को अस्पताल में भर्ती की जरूरत पड़ी है। हालांकि दैनिक नए मामले 20,000 के आसपास स्थिर रहे मगर अस्पताल में बेड की जरूरत गुरुवार से अधिक रही। मुंबई में 35,645 बेड में से 18 फीसदी भर चुके हैं।
