स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सरकार अगले दो हफ्ते में 16 से 31 मई तक राज्यों में 1.9 करोड़ टीके की आपूर्ति करेगी जो 45 साल से अधिक उम्र के लोगों, स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के टीकाकरण के लिए नि:शुल्क होगी। टीके की कुल खुराक में से 1.6 करोड़ कोविशील्ड और लगभग 30 लाख कोवैक्सीन होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘इस आवंटन के लिए वितरण अनुसूची पहले ही साझा की जाएगी। राज्यों से अनुरोध किया गया है कि वे टीके की आवंटित खुराकों का तर्कसंगत और विवेकपूर्ण इस्तेमाल सुनिश्चित करने और टीके की बरबादी को कम करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दें।’
पिछले दो हफ्तों में केंद्र ने राज्यों को 1.7 करोड़ टीके की खुराक की नि:शुल्क आपूर्ति की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मई महीने में राज्यों और निजी अस्पतालों द्वारा सीधी खरीद के लिए 4.4 करोड़ से अधिक खुराक भी उपलब्ध थीं। सरकार ने अब तक 35.6 करोड़ खुराक खरीदी हैं जिनमें 27.6 करोड़ खुराक कोविशील्ड की जबकि 8 करोड़ खुराक कोवैक्सीन की हैं। इनमें से 16 करोड़ खुराक (11 करोड़ कोविशील्ड और 5 करोड़ कोवैक्सीन की खुराक) मई से शुरू होकर जुलाई तक की तीसरे चरण वाली खरीद का हिस्सा थीं।
18 से 44 उम्र वर्ग के लगभग 40 लाख वयस्कों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 630,000 से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई और जबकि राजस्थान में 590,000 से अधिक लोगों को टीके दिए गए। कुल मिलाकर महाराष्ट्र में 1.9 करोड़ लोगों को टीके दिए गए हैं जो देश में अब तक किसी भी राज्य द्वारा दिए गए टीके के लिहाज से सबसे ज्यादा तादाद है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा, ‘दिल्ली को टीके की पर्याप्त खुराक की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है जिनमें 18 से 44 उम्र वर्ग के टीके के लिए कोवैक्सीन का स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो गया है और इस टीके को लगाने वाले केंद्रों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।’ सरकार ने हाल ही में कहा था कि भारत, अमेरिका से भी पहले महज 114 दिनों में टीके की 17 करोड़ खुराक देने के स्तर तक पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश है। अमेरिका ने 115 दिनों में ऐसा किया जबकि चीन में 119 दिनों में टीके की इतनी खुराक दी गई। भारत में अब तक 45 साल से अधिक उम्र के 32 फीसदी लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है।
यह तस्वीर देश भर में बदलती रहती है जिनमें 14 राज्यों ने 45 साल से अधिक उम्र वर्ग के लोगों को 14 से 28 प्रतिशत के दायरे में टीके की एक खुराक दी गई है। बाकी 23 राज्यों ने राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन किया है और 33 से 85 फीसदी के दायरे में एक ही उम्र वर्ग के लोगों को टीके की कम से एक खुराक दी गई है।
पीएम केयर फंड और गावी, कोवैक्स सुविधा के माध्यम से टीके की पूरी खुराक मिली और इसका इस्तेमाल पूरी तरह हो चुका है। इसके अलावा केंद्र द्वारा 16 करोड़ खुराक की खरीद अभी पाइपलाइन में है जिन्हें राज्यों और निजी अस्पतालों द्वारा प्रत्यक्ष तौर पर खरीदी जानी है।