गुजरात के मोरबी शहर में मणि मंदिर के पास मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज रविवार शाम अचानक टूट गया। जिस समय पुल टूटा उस पर करीब 400 लोग सवार थे। अभी तक मिल रही खबर के अनुसार करीब 150 लोग डूब गए। उनमें से अब तक तीस लोगों की मौत की खबर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से जानकारी मांगी व हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस हादसे में जान गवांने वालों के परिवारों के लिए दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है।
आपको बता दें कि पिछले 6 महीने से यह ब्रिज बंद था। इसकी मरम्मद हो रही थी। 2 करोड़ रुपये की लागत से इसका रेनोवेशन किया गया था।