देश में एक दिन में टीका लगाने का एक नया रिकॉर्ड बना जब मंगलवार को शाम 7 बजे तक करीब 1.2 करोड़ टीके की खुराक दी गई। देश में 27 अगस्त को पहली बार एक दिन में एक करोड़ टीके दिए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 64.36 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। ये खुराक केंद्र की तरफ से मुफ्त या फिर राज्य द्वारा सीधी खरीद के जरिये मुहैया कराई गई है। इसके अलावा, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 14,94,040 खुराक की आपूर्ति की जाएगी।
मंत्रालय ने कहा कि 5.4 करोड़ खुराकें अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं। केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्रालय ने कहा कि अधिक टीकों की उपलब्धता और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की टीकों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पहले से कदम उठाकर टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है।
