छत्तीसगढ़ सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती आर्थिक मोर्चे पर चुनाव से पहले किए गए वादे को पूरा करना है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी सत्ता पर काबिज होने जा रही है।
कार्डधारी किसानों को अंत्योदय योजना के तहत 1 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल उपलब्ध कराना और गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले लोगों को 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल उपलब्ध कराने जैसे लोक लुभावन वादे भाजपा सरकार कर चुकी है।
भाजपा अपने चुनावी घोषणा पत्र का जायका नमकीन करते हुए यह भी घोषणा कर चुकी है कि आदिवासियों को मुफ्त में नमक उपलब्ध कराया जाएगा।
आकर्षक वादों की वजह से भाजपा ने छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास जीतने में सफलता पाई और तकरीबन 42 फीसदी वोटों को अपनी झोली में लाने में सफलता पाई।
भाजपा को सबसे बड़ी सफलता आदिवासी बहुल क्षेत्र बस्तर में मिली है, जो नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। इस क्षेत्र की कुल 12 सीटों में भाजपा को 11 पर फतह करने में सफलता मिली है।
राज्य के एक चुनाव विशेषज्ञ का कहना है कि छूट पर चावल और मुफ्त में नमक देने के वादे ने भाजपा को इस आदिवासी क्षेत्र में सत्ता पर काबिज होने का मौका दिला दिया है।
उन्होंने कहा कि छूट पर चावल देने की घोषणा से शहर के गरीब लोगों के साथ-साथ गांवों के लोगों ने उनके पक्ष में खुलकर मतदान किया। राज्य के वित्त विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक इन वादों को पूरा करने में राज्य की 25 से 30 फीसदी बजटीय राशि का इस्तेमाल करना होगा।
अभी राज्य की सालाना बजट 18,285 करोड़ रुपये का है। सूत्रों ने बताया कि राज्य में सालाना 20 फीसदी की दर से राजस्व में इजाफा हो रहा है।
अगर इन वादों को पूरा करने के लिए 5000 से 6000 करोड़ रुपये का आवंटन भी किया जाता है, तो बजट 24000 करोड़ रुपये का हो जाएगा। जबकि राज्य सरकार के पास मात्र 22000 करोड़ रुपये उगाहने की क्षमता है।
वादे के मुताबिक कम दर पर चावल मुहैया कराने में राज्य को 1300 करोड़ रुपये, धान के लिए किसानों को बोनस में 700 करोड़ रुपये, किसानों को मुफ्त बिजली देने में 60 से 70 करोड़ रुपये और किसानों की कर्ज माफी के लिए 35 करोड़ रुपये की दरकार होगी।
सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुफ्त में साइकिल देने की भी बात कही है, जिस पर 100 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है। छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को क्रियान्वित करने के लिए सरकार को अतिरिक्त 200 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी।
भाजपा ने यह भी कहा है कि वह नक्सलियों से सख्ती से निपटेंगी और इसके लिए पुलिस को आधुनिकीकृत किया जाएगा। भाजपा की चुनाव घोषणा पत्र समिति के प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, ‘जनता से किए गए वादे को पूरा करने में वित्तीय संकट को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। चुनाव घोषणा पत्र में किए गए हर वादे को पूरा किया जाएगा।’
इस बीच 90 सदस्यीय विधानसभा में 50 सीटें हासिल कर भाजपा ने सरकार बनाने के लिए आवश्यक बहुमत प्राप्त कर लिया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष घनेंद्र साहू ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया को अपना इस्तीफा भेजा।
भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की कल होगी बैठक। इस दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह को दोबारा विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
अब इन वादों को न भूलना
अंत्योदय कार्डधारियों को 1 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल का आवंटन
5 हॉर्सपावर सिंचाई पंप का इस्तेमाल करने वाले किसानों को मुफ्त बिजली
गरीबों लोगों को 2 रुपये प्रति किलो चावल मुहैया कराना
आदिवासियों को मुफ्त नमक
किसानों को ब्याजरहित कर्ज
आधुनिक बुनियादी ढांचा विकास पर खास जोर
किसानों से धान खरीद पर 270 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस