कारों के लिए सफलता पूर्वक मोबाइल डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) इकाई पेश करने के बाद देश की सबसे बड़ी डीटीएच सेवा प्रदाता कंपनी डिश टीवी अब चलती ट्रेन में डीटीएच सेवा शुरू करने की तैयारी में है।
इस योजना के तहत सबसे पहले रेल मंत्री लालू प्रसाद की विशेष ट्रेन में डीटीएच बॉक्स लगाए जाएंगे। उपकरणों को विषेष तौर पर इजरायल से मंगाया जा रहा है जिसकी कीमत करीब 1.8 लाख रुपये के करीब होगी।
अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो कंपनी की योजना दूसरे पर्यटक ट्रेनों में भी इस सेवा को शुरू करने की है। कंपनी इसके बाद लक्जरी टूरिस्ट ट्रेन (पैलेस ऑन व्हील्स), गोवा की क्रूज लाइनर और अशोक लीलैंड के बसों में भी डीटीएच सेवा प्रदान करने का मन बना रही है।
इस कदम के साथ ही एस्सेल समूह की कंपनी डीटीएच टीवी घर के साथ-साथ कार, बस, विमान, क्रूज लाइनर और ट्रेन में यह सेवा उपलब्ध कराने वाली अकेली कंपनी बन जाएगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘चाहे चलती गाड़ियों में, विमानों में या फिर मकानों में, हम हर जगह डिश की उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं।’ फिलहाल देश में तीन प्राइवेट डीटीएच ऑपरेटर हैं- डिश टीवी, टाटा स्काई और सन डायरेक्ट। इन तीनों में डीटीएच टीवी सबसे आगे है।
कुल 55 लाख डीटीएच उपभोक्ताओं में से कंपनी के पास 32 लाख उपभोक्ता है। बाजार हिस्सेदारी के लिहाज से टाटा स्काई दूसरे नंबर पर है। वहीं रिलायंस कम्युनिकेशंस की बिग टीवी और भारती एयरटेल भी जल्द ही डिश टीवी सेवा की शुरुआत करने की तैयारी में हैं।
डीटीएच टीवी विमानों में सेवा उपलब्ध कराने के लिए कुछ विमानन कंपनियों से बात कर रही है, पर अभी तक इस मसले पर कोई औपचारिक समझौता नहीं हो पाया है। मोबाइल डिश टीवी के प्रमुख समीर जुनेजा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘पिछले पांच महीनों में हमनें कारों के लिए करीब 500 डिश टीवी इकाइयां बेची हैं और अब ट्रेन, विमान और जहाजों के लिए भी इस सेवा की योजना बनाई जा रही है।’
सूत्रों के अनुसार कंपनी कारों में मौलिक एक्सेसरीज के तौर पर डीटीएच सेवा उपलब्ध कराने के लिए फोर्ड मोटर्स के साथ बात चल रही है। जुनेजा ने बताया कि इसी तरह की एक वार्ता जनरल मोटर्स के साथ भी जारी है। हालांकि, मोबाइल डीटीएच की कीमत कुछ अधिक है। जुनेजा ने बताया कि ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध कराने से यात्रियों और पर्यटकों को यात्रा के दौरान भी देश दुनिया से जुड़े रहने का अवसर मिलेगा।