एपल आईफोन के लॉन्च के पहले देशभर में मिला-जुला रुख रहा।
हालांकि पश्चिमी देशों में जिस तरह इस हैंडसेट को लेकर लोगों में दीवानगी थी, वैसा नजारा भारत में नजर भले ही नहीं आया, लेकिन विक्रेताओं का कहना है कि लोगों में आईफोन को लेकर गजब का उत्साह है। पहले ही दिन देशभर में करीब 3000 आईफोन बिक गए। दिल्ली के एक विक्रेता ने बताया कि कंपनी बिक्री के इस आंकड़े से संतुष्ट है।
उनका कहना है कि आने वाले दिनों में इसकी बिक्री में तेजी आने की पूरी संभावना है। उन्होंने बताया कि हमने पहले दिन 14 आईफोन बेचे, वहीं काफी लोगों ने आईफोन के बारे में पूछ-ताछ की। दिल्ली के एक अन्य विक्रेता ने बताया कि हमने पहले दिन 11 फोन बेचे। चेन्नई में पहले दिन करीब 40 आईफोन बेचे जाने की खबर है, जबकि 60 फोन की बुकिंग की गई है, जिसकी आपूर्ति अगले कुछ दिनों में कर दी जाएगी।
पंजाब के लोग लक्जरी कार और अत्याधुनिक मोबाइल हैंडसेट के दीवाने हैं। बहुचर्चित एपल आईफोन को लेकर वहां लोगों में उत्साह तो है, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से इसके खरीदार कम ही नजर आए। जुलू ट्रेडिंग कंपनी (प्रा.) लिमिटेड के कर्नल एस.के. आनंद ने बताया कि कीमत ज्यादा होने से अभी खरीदारों की भीड़ नहीं दिख रही है, लेकिन आशा है कि कुछ दिनों बाद लोग इसे खरीदने को उत्सुक होंगे।
शहर के सेक्टर 8 और 17 स्थित दुकानों पर भी लोगों की भीड़ नजर आई, जो आईफोन के बारे में जानकारी लेते नजर आए। जालंधर स्थित एयरटेल के एक फ्रैंचाइजी मालिक ने बताया कि पहले दिन लोगों में आईफोन को लेकर उतना उत्साह नजर नहीं आया। वे पहले दिन केवल 5 आईफोन ही बेच पाए हैं।