आईफोन के लिए एपल का अगला प्रभावशाली एप्लीकेशन बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।
आईफोन ऐसा फोन है जिसमें हर उपभोक्ता के लिए कुछ न कुछ मौजूद है, लेकिन इसे सोशल नेटवर्किंग की शक्ल दिए जाने और इसमें कुछ और विशेषताएं जोड़े जाने के लिए बेंगलुरु की एक कंपनी इसके लिए एक नया एप्लीकेशन तैयार कर रही है।
आईआईटी-कानपुर के स्नातकों की ओर से 2002 में शुरू की गई ‘एंडीवर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज’ आईफोन के उपभोक्ताओं को मोबाइल नेटवर्क के दायरे में लाने के लिए आईफ्लर्ट नामक एक एप्लीकेशन विकसित कर रही है। आईफ्लर्ट के जरिये आईफोन को जीपीएस (जियोग्राफिकल पोजीशनिंग सिस्टम) जैसी कई सुविधाओं से जोड़ा जा सकेगा। इस तकनीक से आपके दोस्त यह जान सकते हैं कि आप कहां हैं। इसके अलावाचैटिंग और संगीत का आदान-प्रदान जैसी कई खूबियां इसमें मौजूद होंगी।
यह एप्लीकेशन उपभोक्ता के लिए ‘जुडास प्रीस्ट’ के संगीत की भी खोज करेगा और आपके आईफोन में इसे डाउनलोड किया जा सकेगा। यह एप्लीकेशन फिलहाल तैयार किया जा रहा है और इसे नवंबर में अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। एंडीवर सॉफ्टवेयर टेक के सह-संस्थापक एवं निदेशक मनीष गर्ग ने बताया, ‘आईफ्लर्ट नेटवर्किंग के सिद्धांत पर काम करता है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि यह आईफोन के मौजूदा एप्लीकेशनों के साथ जुड़ कर काम करता है। हम इस एप्लीकेशन के इंटरफेस पर काम पूरा कर चुके हैं और अब बैक-अप और संगीत आदि पर काम चल रहा है।’
बेंगलुरु में कंपनी की आईफोन लैब में 15 इंजीनियर और एसडीके प्रोग्रामर एटीऐंडटी के लिए आईफ्लर्ट जैसे एप्लीकेशनों के निर्माण में लगे हुए हैं। एटीऐंडटी अमेरिका में आईफोन की वितरक कंपनी है। वित्तीय वर्ष 2008 में 6.45 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने वाली एंडीवर पेप्सी, यूनिलीवर, डेल और वेरीजोन जैसी कंपनियों के लिए मोबाइल डाटा कलेक्शन सॉल्युशन पर भी काम कर चुकी है। गर्ग ने बताया कि हम इस बात से बेहद उत्साहित हैं कि हमने इस क्षेत्र में अपना भविष्य तलाशने का सही फैसला लिया है। कंपनी इस क्षेत्र में दो पेटेंट मिल गए हैं और तीन और पेटेंट लंबित हैं।
पिछले दो महीने से विकास के दौर से गुजर रहे आईफ्लर्ट प्रोग्राम पर शोध एवं विकास खर्च तकरीबन 64 लाख रुपये का खर्च आने की संभावना है। गर्ग को उम्मीद है कि अमेरिका में इसके लॉन्च के पहले कुछ सप्ताहों में इस प्रोग्राम के लिए शुरुआती उपभोक्ता आधार 10 लाख का आंकड़ा पार कर सकता है। आईफोन में फिलहाल दो प्रोडक्ट – मोबाइल फोन और वाइडस्क्रीन आईपोड को शामिल किया गया है।