ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम
इस कड़ी में मैंपमाईइंडिया का नेविगेटर और सेटनेव का पर्सनल नेविगेशन डिवाइस भी शामिल हो गए हैं। इन डिवाइसों के निर्माता दावा करते हैं कि ये डिवाइस न केवल मोड़–दर–मोड़ की दिशा बताएगी बल्कि इसके जरिये आप एक औसत म्यूजिक प्लेयर, कैलकुलेटर के साथ–साथ तस्वीरों को भी देखा जा सकता है।
मैपमाईइंडिया का नेविगेटर एसआईआरएफ स्टार
3 चिपसेट में प्रयोग किया जा सकेगा। यह काफी छोटा होने के साथ–साथ खूबियों में भी बेमिसाल है। सेटेलाइट से सिग्नल मिलने में दिक्कत आने पर भी इसके बेहतर सेवा देने की बात की जा रही है।
दिल्ली में इसकी कीमत 21,000 रुपये रखी गई है और शेष भारत में यह 22,000 रुपये में उपलब्ध होगा। हां, इसकी कीमत आपको थोड़ी महंगी जरूर लग सकती है लेकिन रास्तों पर भटकने से बचने और अपनी कार को आधुनिक बनाने के लिए इसको खरीदा जा सकता है।
मैपमाईइंडिया ने इसके दो मॉडल बाजार में उतारे हैं। पहला है डीलक्स एनएवी
200 और दूसरा है एएमएएक्स 06जीपी5ए। एनएवी 200 में 55,000 गांवों और कस्बों के साथ 150 शहरों और 18 बड़े शहरों के नक्शे दिए गए हैं। एनएवी 200 में 2 जीबी का एसडी मैमोरी कार्ड भी लगाया जा सकता है।
गानों, तस्वीरों और फिल्मों के लिए केवल 60 से 90 एमबी मैमोरी बच जाती है। इसका थोड़ा नुकसान भी उठाना पड़ता है। अगर आपको मल्टीमीडिया के लिए और जगह चाहिए तो आपको एसडी कार्ड लेना होगा।
इससे इस मॉडल की नेविगेशन की क्षमता थोड़ा कम हो जाएगी लेकिन उसका कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला। आप स्क्रीन के जरिये एक सड़क का चयन करके केवल एक बटन के जरिये नेविगेशन शुरू कर सकते हैं। इसकी बैट्री
4 घंटों तक चल सकती है।
इसकी एक कमी और भी है कि यह किसी भी रास्ते के बारे में पहले से नहीं बता पाता। ये टच स्क्रीन डिवाइस लेटेस्ट विनसीई
5.0 पर काम करता है। इसकी कीमत 12,000 रुपये है जो एनएवी से लगभग आधी है। यह कार के अलावा बाइक पर भी लग सकता है। वैसे अंडरग्राउंड पास से गुजरते वक्त इसका नेविगेशन सिस्टम की क्षमता प्रभावित होती है।