1. भारत में कितनी राशि बैंक जमा (बचत खाता+सावधि जमा) के तहत गारंटी के दायरे में आती है-
क. 50,000
ख. 1,00,000
ग. 2,00,000
घ. 5,00,000
2. भारतीय रिजर्व बैंक की शर्तों का पालन करते हुए कोई भारतीय विदेशी परिसंपत्तियों में कितना डॉलर निवेश कर सकता है-
क. 1,00,000
ख. 1,50,000
ग. 2,00,000
घ. 5,00,000
3. क्रिसिल सेक्टर फंड को किस प्रकार के उत्पादों की श्रेणी में रखती है-
क. जटिल और जोखिम भरा
ख. आसान लेकिन जोखिम भरा
ग. काफी जटिल और जोखिम भरा
घ. जटिल लेकिन जोखिम भरा नही
4. प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति (एयूएम) के अंतर्गत 30 अप्रैल 2008 तक किसकी इक्विटी सर्वाधिक रही-
क. यूटीआई एमएफ
ख. एसबीआई एमएफ
ग. टाटा एमएफ
घ. प्रूडेंशियल आईसीआईसीआई एमएफ
हल :
1. ख
2. ग
3. ख, इसका मतलब यह है कि सेक्टर फंड अपेक्षाकृत समझने में आसान हैं लेकिन इसमें थोडा जोखिम जरुर होता है और इसलिए यह एक विशेष प्रकार के निवेशकों के लिए उपयुक्त है।
4. क, यूटीआई का एयूएम इक्विटी 25,364 करोड़ रुपये का रहा जबकि एसबीआई म्युचुअल फंड का इक्विटी एयूएम 13,853 करोड रुपये, टाटा एमएफ का 5,056 करोड रुपये और प्रूडेंशियल आईसीआईसीआई का इक्विटी एयूएम 12,402 करोड़ रुपये रहा।
क्विज मास्टर प्रमाणित वित्त योजनाकार हैं।