अत्याधुनिक 3जी तकनीक से लैस ऐपल आई-फोन के भारत में लॉन्च होते ही ग्रे मार्केट से 2जी ऐपल आई-फोन गायब होने लगा है।
दिल्ली और मुंबई के ग्रे मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि एक साल पहले अमेरिका में लॉन्च हुआ 2जी आई-फोन भारत में 24,000 से 27,000 रुपये में उपलब्ध था, लेकिन 22 अगस्त को वोडाफोन और भारती एयरटेल की ओर से 3जी आई-फोन लॉन्च करने से इसकी मांग अचानक घट गई।
उनके मुताबिक, 3जी आई-फोन की कीमत 2जी के मुकाबले बहुत ज्यादा नहीं होने से ग्राहक अब 3जी आई-फोन की ओर ही आकर्षित हो रहे हैं। दिल्ली स्थित ग्रे मार्केट के एक विक्रेता ने बताया कि जब 3जी आई-फोन को कंपनी 31,000 रुपये में उपलब्ध करा रही है, तो कोई 2जी के लिए 25,000 रुपये क्यों खर्च करेगा।
यही नहीं, अमेरिका में पहले 2जी आई-फोन 399 डॉलर में बेचा जा रहा था, जबकि अब वहां 199 डॉलर में 3जी आई-फोन उपलब्ध है। ऐसे में ग्राहक पुराने मॉडल को खरीदने में रुचि नहीं ले रहे हैं। एक अन्य विक्रेता ने बताया कि कुछ माह पहले तक वे रोजाना 9 से 10 आई-फोन बेच लेते थे, लेकिन अब ऐसी बात नहीं है।
उन्होंने बताया कि भारत में 2जी आई-फोन का अधिकारिक आंकड़ा करीब 5,000 है। वहीं कुछ विक्रेताओं का कहना है कि आधिकारिक कंपनी जिस मूल्य पर 3जी आई-फोन बेच रही है, ग्रे मार्केट में उससे कम कीमत पर 3जी आई-फोन उपलब्ध भी नहीं है। ऐसे में लोग ग्रे मार्केट की ओर रुख नहीं कर रहे हैं।
दिल्ली के पालिका बाजार स्थित एक विक्रेता ने बताया कि हम उन ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो तत्काल आई-फोन चाहते हैं और ऑपरेटर्स की ओर से आपूर्ति किए जाने तक इंतजार नहीं कर सकते।