आई-फोन इंटरनेट से लैस एप्पल का अल्ट्र्रामॉडर्न मोबाइल फोन जो वायरलेस इंटरनेट सेवा, आईपॉड और मोबाइल के सभी फीचर अपने में समेटे में एक संपूर्ण पैकेज है।
इसका सबसे खास पहलू है, 3.5 इंच की मल्टीटच स्क्रीन, जिस पर मौजूद आइकन को दो अंगुलियों के स्पर्श से चलाया जाता है। यानी नंबर दबाने की भी जहमत नहीं केवल अंगुली का इशारा ही काफी है। इस फोन में एप्पल का ऑपरेटिंग सिस्टम मैक ओएस एक्स काम करता है।
कब आया बाजार में
एप्पल ने जून 2007 में इसे अमेरिका समेत ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस में इसे रिलीज किया था।
खूब मचाई धूम
अमेरिका और ब्रिटेन में फोन लेने का जुनून इस कदर था कि लोग स्टोर के बाहर घंटों लाइन लगा कर खड़े रहते थे। एटीएंडटी और एप्पल के स्टोर के बाहर हूजूम देखते ही बनता था।
कितनी होगी भारत में कीमत
बिज़नेस स्टैंडर्ड में 16 अप्रैल को छपी एक खबर के मुताबिक इसकी कीमत 27,200 से 28,000 रुपये के बीच होगी।
कितनी हुई बिक्री
2007 में लॉन्च होने के बाद से एप्पल 40 लाख आई-फोन बेच चुकी है। इस साल उसका इरादा दुनियाभर में एक करोड़ फोन बेचने का है।
कुछ खास है इस फोन में…
सही मायने में यह फोन सिर्फ एक फोन नहीं है। म्यूजिक प्लेयर, वीडियो, इंटरनेट और कैमरे का संगम इसे बनाता है एक बहुआयामी उपकरण। केवल 4.5 इंच लंबे और 2.4 इंच चौड़े इस फोन में इतनी सुविधाएं हैं कि किसी का भी दिल आ जाए। यकीन नहीं आता तो नजर डालिए
आई पॉड एमपी 3 प्लेयर
वीडियो प्लेबैक वाइडस्क्रीन ऑप्शन
वायरलेस इंटरनेट सुविधा
2 मेगापिक्सल कैमरा
3.5 इंच मल्टीटच स्क्रीन
ब्लूटूथ
बैटरी लाइफ- 5 घंटे का टॉक टाइम वीडियो वेब ब्राउजिंग
16 घंटे का ऑडियो प्लेबैक