केंद्र सरकार ने एक बार फिर पाकिस्तान से 92 हजार टन सीमेंट आयात करने का फैसला किया है ताकि देश में न सिर्फ बिल्डिंग मैटीरियल की सप्लाई सुचारू हो बल्कि इसकी कीमतों पर भी लगाम लगाई जा सके।
राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अश्विनी कुमार ने बताया कि पाकिस्तान से आने वाले सीमेंट की कीमत औसतन 200-220 रुपये प्रति बैग (50 किलो) है जबकि देसी सीमेंट 231 रुपये प्रति बैग के हिसाब से मिलता है।
देश में सीमेंट की कीमतें बढ़ रही हैं और इसी वजह से हाउसिंग सेक्टर की कीमत में उछाल आ रहा है, इस वजह से महंगाई को भी बढ़ावा मिल रहा है। अश्विनी कुमार ने बताया कि एमएमटीसी के जरिए पाकिस्तान से सीमेंट का आयात किया जाएगा और इसकी क्वॉलिटी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के मानदंडों के मुताबिक होगी।