दूरसंचार क्रांति के बीच देश में जीएसएम मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या महीना दर महीना बढ़ती ही जा रही है।
हालांकि अगस्त के महीने में जीएसएम कंपनियों की रफ्तार कुछ मद्धम रही, लेकिन फिर भी उन्होंने 63 लाख नए ग्राहक जोड़ लिए। जुलाई में इन कंपनियों ने 67 लाख नए ग्राहक जोड़े थे। इसके साथ ही देश में कुल 22.5 करोड़ जीएसएम ग्राहक हो गए हैं। इन आंकड़ों में रिलायंस टेलीकॉम के जीएसएम ग्राहक शामिल नहीं हैं।
सेल्युलर ऑपरेटरों के एसोसिएशन ने बताया कि अगस्त के महीने में भारती एयरटेल के नेटवर्क से 27 लाख नए ग्राहक जुड़े। कंपनी के जीएसएम ग्राहकों की कुल संख्या अब 7.4 करोड़ तक पहुंच गई है। जीएसएम बाजार में एयरटेल की कुल हिस्सेदारी 33.15 फीसद है।
जीएसएम बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी वोडाफोन एस्सार ने इस दौरान 18 लाख नए ग्राहक जोड़े। उसके ग्राहकों की संख्या अब 5.2 करोड़ हो गई है। सरकारी स्वामित्व वाली जीएसएम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अगस्त के महीने में 5.7 लाख ग्राहक जोड़े।
उसके कुल ग्राहकों का आंकड़ा अब बढ़कर 3.8 करोड़ हो गया है। जीएसएम के बाजार में बीएसएनएल की कुल हिस्सेदारी अब 17.06 हो गई है। आइडिया सेल्युलर ने समीक्षाधीन महीने में 10 लाख नए ग्राहक जोड़े।