मध्य प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना’ योजना रविवार को औपचारिक रूप से शुरू हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल जंबूरी मैदान में एक बड़े आयोजन में इस योजना की शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने इसके लिए पांच मार्च का दिन चुना जो उनका 64वां जन्मदिन भी है।
योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में हर माह 1,000 रुपये की राशि जमा की जाएगी। सरकार ने हालिया बजट में इस योजना के लिए पहले साल 8,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है।
मुख्यमंत्री चौहान ने योजना का पहला फॉर्म भोपाल की एक महिला का भरा और योजना की शुरुआत की। उन्होंने अपनी सरकार की फ्लैगशिप योजना ‘लाड़ली लक्ष्मी’ का भी जिक्र किया। इस योजना के तहत पढ़ाई तथा आयु के अलग-अलग चरणों में लड़कियों के खातों में धनराशि डाली जाती है। उन्होंने कहा कि यह योजना नहीं बल्कि महिलाओं की जिंदगी बचाने का महा अभियान है।
योजना के फॉर्म भरने के लिए ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय तथा आंगनबाड़ी में शिविर लेाए जाएंगे। यह प्रक्रिया आगामी 25 मार्च से आरंभ होगी। आवेदनों की जांच के बाद जून में महिलाओं के बैंक खातों में योजना की पहली किस्त आएगी।
किन्हें मिलेगा लाभ?
योजना के तहत 23 से 60 वर्ष तक की आयु की विवाहित, तलाकशुदा, परित्यक्ता या विधवा महिलाओं के बैंक खातों में प्रति माह 1,000 रुपये की राशि डाली जाएगी। योजना की शर्तों के अनुसार परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये प्रतिमाह से अधिक नहीं होनी चाहिए। परिवार के पास पांच एकड़ से अधिक जमीन भी नहीं होनी चाहिए। परिवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए तथा चार पहिया वाहन का मालिक भी नहीं होना चाहिए। इसके अतिरिक्त भी कुछ शर्तें हैं जिनके आधार पर लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 5.40 करोड़ मतदाताओं में से 2.60 करोड़ महिलाएं हैं। प्रदेश में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। उस लिहाज से इस घोषणा को अहम माना जा रहा है।