गुरुवार को पंजाब के कई जिलों में ब्लैकआउट लागू किया गया, जिसमें पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली और चंडीगढ़ शामिल हैं। (Image Source: ANI)
India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, शुक्रवार को चंडीगढ़ में संभावित हमले को लेकर एयर फोर्स स्टेशन से एयर वॉर्निंग मिली है। चंडीगढ़ प्रशासन के आधिकारिक X अकाउंट पर कहा गया, “सायरन बजाए जा रहे हैं।” आगे नागरिकों को घर के अंदर रहने और बालकनी से दूर रहने की सलाह दी गई है।
यह घटनाक्रम भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ स्थानों पर आतंकवादी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से समन्वित मिसाइल हमले करने के कुछ दिनों बाद हुआ है। यह ऑपरेशन बुधवार (7 मई) को तड़के किया गया और यह 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में था, जिसमें ज्यादातर पर्यटक सहित 26 लोगों की जान चली गई थी।
ऑपरेशन सिंदूर के कुछ घंटों बाद, पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सीमावर्ती क्षेत्रों में भारी तोपखाने से गोलीबारी की, जिसके परिणामस्वरूप 16 नागरिकों की मौत हो गई।
गुरुवार को पंजाब के कई जिलों में ब्लैकआउट लागू किया गया, जिसमें पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली और चंडीगढ़ शामिल हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे ब्लैकआउट लागू होने पर पठानकोट में हवाई हमले के सायरन सक्रिय हो गए। अधिकारियों ने नागरिकों को घर के अंदर रहने और लाइट बंद रखने की सलाह दी, साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें… भारत-पाक युद्ध में अमेरिका ने झाड़ा पल्ला, कहा– ‘ये हमारा मामला नहीं’