facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर पर

पिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाके

पिछले 25 वर्षों में दिल्ली में 25 बड़े धमाके हुए; 2008 के बाद 13 प्रमुख हमलों में 788 से अधिक मौतें हुईं, जबकि 2000 से 2025 तक इन हमलों में 74% की कमी आई।

Last Updated- November 12, 2025 | 12:32 PM IST
Red Fort Car Blast
Representative Image

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को चलती कार में हुआ धमाका 14 साल पहले 2011 में इसी तरह के आतंकी हमले की याद दिलाता है, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी पूरी तरह सिहर उठी थी। यूं तो उसके बाद भी छोटे-छोटे आतंकवादी हमले हुए, लेकिन वे उतने गंभीर नहीं थे।

पिछले 25 वर्षों के दौरान देश में आतंकवादियों ने 6,289 धमाके किए हैं, इनमें 25 घटनाएं केवल दिल्ली में हुई हैं। वर्ष 2008 से लेकर 10 नवंबर 2025 तक (दिल्ली धमाका, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हुई) देश में 13 प्रमुख आतंकवादी घटनाएं हुईं, जिनमें कुल 788 से अधिक लोगों की जान चली गई।

समय-समय पर आतंकी घटनाएं देश को झकझोरती रही हैं, लेकिन विशेष बात यह है कि 2000 के बाद से अब 2025 तक इन हमलों में 74 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

ढाई दशक की इस अवधि में सबसे अधिक 420 आतंकी हमले 2005 में हुए थे, जबकि 809 मामलों के साथ सबसे ज्यादा आकस्मिक विस्फोट 2015 में सामने आए थे। सन 2000 के बाद से सबसे अधिक 1,027 आतंकी विस्फोट मणिपुर में हुए। इसके बाद असम में 696 घटनाएं हुईं। वर्ष 2008 के बाद से 13 प्रमुख आतंकवादी विस्फोटों की जांच पुलिस, एनआईए समेत अन्य एजेंसियों द्वारा की गई।

First Published - November 12, 2025 | 11:34 AM IST

संबंधित पोस्ट