वैश्विक ब्रोकर फर्म मैक्वेरी (Macquarie) के विश्लेषकों ने फिनटेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Paytm के शेयरों की रेटिंग को दोगुना अपग्रेड करते हुए ‘अंडरपरफॉर्म’ से ‘आउटपरफॉर्म’ कर दिया है तथा लक्ष्य मूल्य में 80 प्रतिशत तक का इजाफा करते हुए 450 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये कर दिया है।
घाटे में लगातार कमी के कारण पहले मंदी का रुख रखने वाले विश्लेषकों का कहना है कि उन्होंने फर्म द्वारा लाभ देने के मामले में प्रबंधन के दृष्टिकोण में बहुत स्पष्ट परिवर्तन देखा है। हाल ही में दर्ज किए गए इसके प्रमुख एबिटा लाभ की वजह से ऐसा हुआ है।
फर्म ने एक नोट में कहा है कि 2,150 रुपये (आईपीओ मूल्य) की दर पर अब हमारा नजरिया हमारे पिछले विचार से अलग था, जब शेयर के दाम लगभग 600 रुपये थे। हमारे पिछले लक्ष्य मूल्य में कटौती के बाद से पेटीएम ने व्यापक अंतर से वित्तीय सेवाओं के राजस्व वितरण के संबंध में सकारात्मक रूप से चौंकाया है और संपूर्ण व्यय तथा शुल्कों को नियंत्रित करने में भी कामयाब रही है।