क्या आप भी अपने पैसों को ऐसी जगह जमा करना चाहते है जहां आपको अधिक से अधिक रिटर्न मिले और आपका पैसा भी सुरक्षित रहे। यदि आप सबसे अधिक ब्याज लेना चाहते है तो आपके लिए एक बेहद ही खास सरकारी स्कीम है। आप अपने पैसों से अच्छी कमाई भी कर सकते है और सरकार को लोन भी दे सकते है। इस योजना का नाम है किसान विकास पत्र, इसे आप किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते है। इस स्कीम में निवेश करने से आपको 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।
आपका पैसा सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों में लगाया जाता है। किसान विकास पत्र के जरिए सरकार लोगों से लोन लेती है जिसको वह विकास कार्यों में खर्च करती हैं। सबसे बड़ी बात बैंक जहां आपको एफडी में 5 से 6 फीसदी का ब्याज देते हैं। वहीं इस योजना के जरिए आपको 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।
इस योजना में अपने पैसों का निवेश करने के लिए देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस से आप इसे खरीद सकते हैं। इस स्कीम में पैसे लगाने पर आपको सरकारी गारंटी युक्त एक प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है। यह एक बॉन्ड की तरह होती है, जो एक सरकार अपने नागरिकों से लोन लेने के लिए जारी करती हैं। इसमें निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। आप जितना चाहे उतने रुपये इस योजना में लगा सकते है। आपका न्यूनतम निवेश 1000 रुपये से कम नहीं होना चाहिए।
यह किसान विकास पत्र आसानी से एक दूसरे को बेचा जा सकता है। एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी इसे आसानी से ले जाया जा सकता है। अकेले या ज्वाइंट अकाउंट दोनों तरह की सुविधा इस योजना में मिलती है। आप चाहे तो अकेले या परिवार के किसी सदस्य के साथ मिलकर इस योजना में अपना निवेश कर सकते हैं। माता-पिता या अभिभावक की देखरेख में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है।
आपको अपनी बचत को ही किसान विकास पत्र में लगानी चाहिए क्योंकि इस योजना में ढाई साल का लॉक इन पीरियड है जिससे आप ढाई साल से पहले अपना पैसा नहीं निकाल सकते है। इसलिए आप सोच समझकर और अपनी बचत का पैसा ही इसमें लगाए। कुछ दिनों के इंतजार के बाद आप अच्छा-खासा रिटर्न पा सकते है। इसलिए धैर्य बनाए रखते हुए आप इसमें अपना पैसा निवेश कर सकते है।