SBI Recruitment 2022: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की खव्वाहिश रखने वालों के लिए भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सुनहरा मौका निकाला है। SBI ने हाल ही में 1400 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं। बता दें कि इस वैकेंसी की आवेदन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 7 नवंबर 2022 से पहले अपना फॉर्म भेज सकते हैं।
पढ़ें एसबीआई की भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के बारे में..
SBI Recruitment 2022: पद विवरण
पद का नाम- सर्किल बेस्ड ऑफिसर
पदों की संख्या- 1422
SBI के विभिन्न सर्किल में कुल 1400 से अधिक सर्किंल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) की भर्तियां भरी जानी है।
विज्ञापन के मुताबिक सीबीओ के1422 पदों में से 300 रिक्तियां असम, अरूणाचल प्रदेश, , मेघालय, मिजोरम, मणिपुरनागालैंड और त्रिपुरा राज्यों के लिए निकली हैं। इसके अलावा वैकेंसी– 212 पद महाराष्ट्र व गोवा में, 201 राजस्थान में, 176 तेलंगाना में और 175-175 ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल/सिक्किम/अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के लिए निकली हैं।
नहीं होगी निगेटिव मार्किंग
ऑफिशियल सूचना के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षाओं में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। वहीं SBI की क्लर्क और पीओ भर्ती में निगेटिव मार्किंग होगी।
उम्मीदवारों से निवेदन है कि वैकेंसी से जुड़ी जानकारी के लिए SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखें।