facebookmetapixel
12 महीने में पैसा डबल! Q2 रिजल्ट के बाद कंज्यूमर स्टॉक पर ब्रोकरेज लट्टू, Q2 में 190% बढ़ा मुनाफाMaithili Thakur: बिहार को मिलने वाली है सबसे कम उम्र की विधायक! देखिए पहले किसने बनाया था ये रिकॉर्डमोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भाव

अगले 2 माह 6.5 प्रतिशत ब्याज पर आवास ऋण देगा कोटक महिंद्रा बैंक

Last Updated- December 12, 2022 | 1:11 AM IST

 त्योहारों के मौसम के पहले निजी क्षेत्र के कर्जदाता कोटक महिंद्रा बैंक ने आवास ऋण की दरों में 15 आधार अंकों की कटौती कर इसे 6.5 प्रतिशत कर दिया है। घटी दरें 10 सितंबर से लागू होंगी, जो संभवत: पिछले एक दशक में सबसे कम आवास ऋण की दर है। 6.5 प्रतिशत ब्याज दर 2 महीनों (10 सितंबर से 8 नवंबर) के लिए मान्य होगी। इसके माध्यम से बैंक प्रतिस्पर्धी दरों में ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करना चाहता है।
बैंक ने कहा है कि नए आवास ऋण और बैंलेंंस ट्रांसफर दोनों पर अब दरें 6.5 प्रतिशत से शुरू होंगी। यह विशेष दरें कर्ज की हर राशि पर लागू होगी और यह उधारी लेने वालों की क्रेडिट प्रोफाइल से जुड़ी होगी।  बैंक पिछले कुछ महीनों से आवास ऋण की दरों में कटौती कर रहा है, जिससे आवास ऋण के क्षेत्र में बाजार में उल्लेखनीय हिस्सेदारी कर सके। पिछले साल अक्टूबर में बैंक ने 6.9 प्रतिशत ब्याज दर से होम लोन की पेशकश की थी, जिसे नवंबर मेंं 15 आधार अंक घटाकर 6.75 प्रतिशत और उसके बाद मार्च में 15 आधार अंक घटाकर 6.65 प्रतिशत किया था। अब बैंक ने फिर ब्याज दर मेंं 15 आधार अंक की कटौती की है, जिससे त्योहार में आवास ऋण की मांग का लाभ उठाया जा सके।

हाल में नीतिगत दरों में कोई कटौती नहीं हुई है, लेकिन व्यवस्था में अतिरिक्त नकदी है, जिसकी वजह से दर कम हो रही है। बैंक ने कहा कि ग्राहक अपने घर का महत्त्व समझ रहे हैं और आवास ऋण की मांग बढ़ रही है। साथ ही संपत्ति की कीमत भी कम हुई है और आकर्षक पेशकश व कम दरों की वजह से इस तरह के कर्ज की मांग बढ़ी है। कोटक महिंद्रा बैंंक के कंज्यूमर असेट्स के प्रेसीडेंट अंबुज चंदाना ने कहा, ‘पिछले साल हमारे आवास ऋण क्षेत्र में भारी गति आई थी। बैंंक की खुदरा संपत्तियों में आवास ऋण वृद्धि का अहम चालक है। हम इस सेग्मेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं और नए कर्ज और बैलेंस ट्रांसफर दोनों पर ही जोर है।’ 
(डिस्क्लेमर: बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक परिवार के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है।)

First Published - September 10, 2021 | 1:05 AM IST

संबंधित पोस्ट