आजकल हर कोई अपना फ्यूचर सिक्योर करने के बारे में सोचता है और कुछ ऐसे सेविंग्स प्लान को खरीदना के बारे में साचते हैं जो कम इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छा रिटर्न दे। हालांकि जब भी सेविंग्स की बात होती है तो एफडी (Fixed Deposit-FD) का नाम लोगों के मन में सबसे पहले आता है।
क्योंकि इसमें निवेश भी सुरक्षित होता है और साथ ही अच्छे रिटर्न की भी गारंटी मिलती है। पर क्या आप जानते हैं कि FD में गारंटी मिलने के अलावा और भी बहुत फायदे हैं?
अगर नहीं, तो आज हम आपको एफडी से जुड़ी कुछ सुविधाओं के बारे में बताते हैं।
इंश्योीरेंस कवर की सुविधा
अगर आपके पास FD है तो आपको डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) की तरफ से एक इंश्योंरेंस कवर की भी मिलता है। अगर किसी वजह से बैंक दिवालिया हो जाती है, तो आपको रिटर्न के साथ एक इश्योमरेंस कवर के तहत पांच लाख तक की रकम मिल सकती है।
लोन का भी फायदा
आपने भी कहीं से एफडी ली है तो आपको जरूरत पड़ने पर लोन भी मिल सकता है। साथ ही कई बैंकों में लोन के आधार पर ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी भी मिलती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपकी एफडी की रकम बैंक के पास एक गारंटी के तौर पर रहता है। आपकी रकम के हिसाब से ही बैंक से आपको लोन मिलेगा। याद रहे कि अगर आप लोन को समय से नहीं चुका पाए तो बैंक आपकी एफडी से लोन का अमाउंट कवर कर लेगा।
क्यों है सुरक्षित निवेश
एफडी एक सुरक्षित निवेश इसलिए है क्योंकि इसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है। चाहे आप एक साल के लिए एफडी करवाएं, 5 साल के लिए या फिर 10 सालों के लिए, आपको इस पर मैच्यो रिटी के समय कितना पैसा मिलेगा यह आपको पता होता है।
टैक्स छूट का फायदा
अगर आपने एफडी 5 साल या उससे ज्यालदा समय के लिए है तो आपको आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट क्लेम करने की भी सुविधा है। अगर आपकी एफडी 5 साल से कम की है, तो आपको टैक्स देना पड़ेगा। साथ ही अगर आपको पांच सालों में से किसी साल में बैंक से मिला ब्याज 40 हजार रुपए से ज्या दा होता है, तो भी आपको टैक्स भरना होगा।