आर्थिक तंगी और राजनीतिक गृहयुद्ध के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान की जनता के लिए राहत भरी खबर आई है। आर्थिक संकट और लगातार करेंसी की गिरती कीमत के बीच पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल दोनों का दाम सस्ता हुआ है। पाकिस्तान की शाहबाज सरकार ने देश को तोहफा देते हुए आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती करने का ऐलान किया।
पाकिस्तान सरकार में वित्त मंत्री इशाक डार ने सोमवार को ऐलान किया कि पेट्रोल की कीमत में 12 रुपये और डीजल में की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर की कटौती की जा रही है।
अब क्या होगी कीमत ?
वित्त मंत्री ने पाकिस्तानी अवाम को तोहफे का ऐलान करते हुए बताया कि अगले 15 दिनों तक पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की यह कटौती लागू रहेगी। यानी अब पेट्रोल की कीमत 12 रुपये घटकर 270 रुपये हो गई है। वहीं, डीजल की कीमत 30 रुपये की कटौती के साथ 258 रुपये पर आ जाएगी।
पाकिस्तान की जियो न्यूज के मु्ताबिक, वित्त मंत्री डार ने कहा कि पेट्रोलियम प्रोडक्टस पर की जा रही यह कटौती आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पेट्रोल के दाम घटने से दूसरी चीजों के भी दाम घटेंगे और यह जनता के लिए राहत भरी खबर होगी। ऐसे में पाकिस्तानी अवाम को संयम बरतना चाहिए।
Also read: 4,100 रुपये प्रति टन से सीधा जीरो हुआ Windfall Tax, ऑयल कंपनियों को बड़ी राहत
वित्त मंत्री ने बयान में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की कीमत में कमी आ रही है और इस रुझान को देखते हुए पाकिस्तानी सरकार ने भी अवाम को राहत देने का फैसला किया है। हमारी पूरी कोशिश है कि जनता को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाई जा सके।’
पेट्रोल के साथ केरोसीन और लाइट डीजल की कीमत में भी आई कमी
बता दें कि पाकिस्तानी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में तो कमी की ही है। इसके साथ केरोसीन यानी मिट्टी का तेल और लाइट डीजल में भी 12 रुपये की कटौती की है। आज से पाकिस्तान में केरोसीन की कीमत 164.07 रुपये और लाइट डीजल की कीमत 152.68 पैसे हो गई है।
बदतर आर्थिक स्थिति से गुजर रहा पाकिस्तान
पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC+) ने अप्रैल महीने में ऐलान किया था कि अब वे उत्पादन में कटौती करेंगे। ऐलान करते ही पाकिस्तान में भी पेट्रोल की कीमतें आसमान छूने लगी।
Also read: Amazon में फिर से छंटनी का महासंकट, इस बार भारतीयों की जाएगी नौकरी
पाकिस्तान लगातार आर्थिक मंदी से गुजर रहा है और दूसरे देशों से मदद करने की गुहार लगा रहा है। पाकिस्तानी सरकार लगातार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से 2019 में किए गए बेलआउट पैकेज के समझौते की पहली 1.1 अरब डॉलर की किस्त को रिलीज करने की मांग कर रही है, लेकिन अभी तक IMF ने इसकी मंजूरी नहीं दी है।
पाकिस्तानी वित्त मंत्री जब देश में संयम बरतने की अपील कर रहे हैं तभी पाकिस्तान की महंगाई दर (Inflation rate) अपने रिकॉर्ड स्तर पर है। हालिया आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान की महंगाई दर 36.4 फीसदी के साथ उच्च स्तर पर बनी हुई है।