घोड़े पालने के मामले में मशहूर हसन अली खान पर आयकर विभाग ने रिकॉर्ड दावा ठोक दिया है। विभाग ने हसन को 70,000 करोड़ रुपये का कर जमा कराने का नोटिस जारी किया है।
इसके साथ ही सबसे ज्यादा आयकर का नोटिस हासिल करने के मामले में हसन ने घोटालेबाज शेयर दलाल हर्षद मेहता का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। खान के पास भारत में बहुत ज्यादा ज्ञात संपत्ति नहीं हैं।
अगले वित्त वर्ष में उन पर कर की रकम 1,03,808 करोड़ रुपये हो जाएगी। अगर कर चालू वित्त वर्ष में कर जमा नहीं कराया जाता तो यह अगले वित्त वर्ष में बकाया राशि के तहत आने से और बढ़ जाएगा।
आयकर विभाग के एक अधिकारी का इस बाबत कहना है, ‘हसन और उनके साथियों के खिलाफ 70,000 करोड़ रुपये का कर जमा करने का नोटिस जारी किया गया है और अगले साल यह रकम और ज्यादा बढ़ सकती है।’
विभाग ने 31 दिसंबर 2008 को खान पर 1,24,000 करोड़ रुपये का कर जमा कराने का नोटिस जारी किए जाने का अनुमान लगाया था लेकिन जितनी रकम का नोटिस जारी किया गया है, वह अनुमान के हिसाब से लगभग आधी है।
जहां तक कर संग्रह की बात है तो विभाग को उम्मीद थी कि चालू वित्त वर्ष के आखिर तक वह पिछले साल के मुकाबले ज्यादा कर संग्रह में कामयाब होगा, लेकिन यह लक्ष्य पूरा होता नहीं दिख रहा है। विभाग से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि कर संग्रह में कमी आने की वजह से यह फिलहाल दूर की कौड़ी नजर आ रहा है।
मंदी की वजह से भी कर संग्रह में कमी आ रही है। इसके चलते चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर संग्रह में 20,000 करोड़ रुपये की कमी आने का अंदेशा लगाया जा रहा है। संशोधित अनुमान के मुताबिक इस साल प्रत्यक्ष कर के तौर पर 3,45,000 करोड़ रुपये के कर संग्रह का अनुमान है।
आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तो संशोधित आंकड़े को पार करना भी मुश्किल लग रहा है। कई कंपनियां अग्रिम कर के तौर पर मोटी रकम भर चुकी हैं और दूसरी छमाही में वह पूरे साल के प्रदर्शन के आधार पर इस रकम का संयोजन करा सकती हैं।
अगर खान की बात करें तो वह कई मामलों में फंसे हुए हैं और कई एजेंसियां उनके खिलाफ जांच में लगी हुई हैं। चालू वित्त वर्ष में उन पर जो 1,03,808 करोड़ रुपये के कर की मांग की गई है, उसमें से 30,000 करोड़ रुपये हर्षद मेहता के वक्त में हुए शेयर घोटाले के हैं। और यह रकम साल दर साल बढ़ती जा रही है।
हसन के सामने मीलों पीछे छूट गए हर्षद मेहता
हसन अली खान घोड़ों के कारोबार में जानी पहचानी शख्सियत
भारत में उनकी बहुत ज्यादा ज्ञात संपत्ति नहीं
हसन और उनके साथियों पर आयकर ने ठोका रिकॉर्ड बकाया का नोटिस
कुल 1,24,000 करोड़ रुपये का कर बकाया
अगले वित्त वर्ष में हसन पर होगा 1,03,808 करोड़ रुपये का बकाया