सरकार ने शनिवार को कहा कि आर्थिक सुधारों और व्यापार करने में आसानी के कारण भारत चालू वित्त वर्ष में 100 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करने की राह पर है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ( Ministry of Commerce and Industry ) ने कहा, ‘‘देश में FDI 101 देशों से आया जिसे 31 केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों में तथा 51 क्षेत्रों में निवेश किया गया। अपने आर्थिक सुधारों और कारोबार करने में सुगमता बढ़ाने के प्रयासों के बूते भारत चालू वित्त वर्ष में 100 अरब डॉलर का FDI पाने की दिशा में बढ़ रहा है।’’.
मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए सरकार ने उदार तथा पारदर्शी नीति अपनाई है। जिसमें ज्यादातर क्षेत्र स्वचालित मार्ग के जरिए FDI के लिए खुले हैं।
मंत्रालय ने कहा कि सुधार के कदम अनावश्यक अनुपालन बोझ को कम करने, लागत घटाने और कारोबारी सुगमता को बढ़ाने के लिए उठाए गए हैं।
बता दें, भारत में चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में FDI इक्विटी प्रवाह छह फीसदी गिरकर 16.6 अरब डॉलर हो गया।
मंत्रालय ने यह भी कहा कि खराब क्वालिटी वाले खिलौनों के आयात पर और उसके घरेलू निर्माण को बढ़ाने के विषय पर सरकार द्वारा कई रणनीतिक हस्तक्षेप किए गए हैं।
2021-22 में खिलौनों का आयात 70 प्रतिशत घटकर 110 मिलियन अमरीकी डालर (877.8 करोड़ रुपये) हो गया है। दूसरी ओर, निर्यात 61 प्रतिशत बढ़कर 326 मिलियन अमरीकी डॉलर हो गया।