कैडिला हेल्थकेयर (जाइडस कैडिला) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई जाइडस एनिमल हेल्थ ऐंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (जेडएएचएल) अपना पशु स्वास्थ्य देखभाल व्यवसाय करीब 3,000 करोड़ रुपये में मल्टीपल्स अल्टरनेट ऐसेट मैनेजमेंट के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को बेचने की तैयारी कर रही है।
जाइडस कैडिला ने बुधवार घोषणा की कि जेडएएचएल ने अपनी पशु स्वास्थ्य देखभाल इकाई मल्टीपल्स के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को बेचने के लिए और स्थानांतरित करने के लिए व्यवसाय स्थानांतरण समझौता और अन्य संबद्घ सौदे किए हैं।
यह समझौता जेडएएचएल के दो व्यवसाय उपक्रमों में से एक की बिक्री करीब 2,921 करोड़ रुपये में स्लंप सेल आधार पर किए जाने के लिए किया गया है। यह बिक्री नकदी मुक्त और कर्ज-मुक्त आधार पर किया गया है। सौदे में अचल और चल संपत्तियों, इन्वेंट्री, ब्रांडों और अमूर्त परिसंपत्तियों, अनुबंधों, लाइसेंसों और अनुमति, व्यवसाय रिकॉर्ड, कर्मचारियों के साथ साथ कर्मचारी लाभ फंड, बीमा पॉलिसी, अन्य परिसंपत्तियों का स्थानांतरण शामिल है। मल्टीपल्स ऑल्टरनेट अपने कंसोर्टियम भागीदारों के साथ जेडएएचएल की इकाई का 100 प्रतिशत व्यवसाय खरीदेगी, वहीं यह बिक्री सौदा सभी सांविधिक और अन्य मंजूरियों की प्राप्ति के अधीन है और इसके 90 दिन की अवधि में पूरा होने की संभावना है।
मल्टीपल्स के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ने विशेष उद्देश्य वाली कंपनी के जरिये यह खरीदारी करने पर सहमति जताई है। इस कंसोर्टियम में कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड और रेयर एंटरप्राइजेज शामिल हैं।
इस सौदे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कैडिला हेल्थकेयर के चेयरमैन पंकज पटेल ने कहा कि पिछले तीन दशकों के दौरान जाइडस एएच तेजी से बढ़ी है और यह भारतीय पशु स्वास्थ्य उद्योग की बाजार दिग्गजों में से एक बन गई है। उन्होंने कहा, ‘मल्टीपल्स और उसके कंसोर्टियम भागीदार व्यवसाय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्घ हैं और हम इसे लेकर आश्वस्त हैं कि जाइडस एएच इस उद्योग में अपनी स्थिति लगातार मजबूत बनाएगी।’
भारत में तेजी से बढ़ रहे पशु स्वास्थ्य व्यवसायों में शामिल जाइडस एएच का पशुधन और पोल्ट्री एनिमल सेगमेंट के लिए चिकित्सीय और पोषण संबंधित उत्पादों के क्षेत्र में मजबूत दबदबा है और हरिद्वार में उसकी निर्माण इकाई में करीब 700 लोग काम कर रहे हैं।
जेडएएचएल के प्रबंध निदेशक अरुण अत्रे के अनुसार, इस सौदे से कंपनी के ग्राहकों, आपूर्तिकर्ताओं और अन्य हितधारकों को अपना परिचालन बरकरार रखने में कोई समस्या नहीं होगी।
मल्टीपल्स ऑल्टरनेट ऐसेट मैनेजमेंट की संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी रेणुका रामनाथ ने इस सौदे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह कंसोर्टियम ऐसे व्यवसायों में निवेश करने में सक्षम बनाएगा जो किसानों को उनकी उत्पादकता और आय बढ़ाने में मददगार हैं, क्योंकि इससे उन्हें पशु स्वास्थ्य देखभाल के नए समाधान हासिल होंगे।
रामनाथ ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मल्टीपल्स आगामी वर्षों में ऐसे कई बड़े सौदे करेगी। हम अपने पहले कंसोर्टियम सौदे के लिए सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स और रेयर एंटरप्राइजेज के साथ भागीदारी को लेकर भी उत्साहित हैं। हम भविष्य में उनके साथ भागीदारी बरकरार रखना चाहेंगे और सभी शेयरधारकों को लाभान्वित करने के लिए कंपनी को संपूर्ण क्षमता तथा वैल्यू निर्माण में मदद करेंगे।’
वहीं रेयर एंटरप्राइजेज के पार्टनर राकेश झुनझुनवाला ने कहा कि पशु स्वास्थ्य व्यवसाय खंड में व्यापक विकास संभावनाएं मौजूद हैं।
जाइडस के लिए, मोएलिस ऐंड कंपनी, मुंबई ने निवेश बैंकर और सिरिल अमरचंद मंगलदास ऐंड कंपनी ने कानूनी सलाहकार के तौर पर योगदान दिया है।
