अमेरिका और भारतीय बाजार में बिक्री घटने के कारण जायडस हेल्थकेयर लिमिटेड (जायडस कैडिला) का समेकित शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 5 फीसदी घटकर 500.4 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 527.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व महज 1 फीसदी बढ़कर 3,655 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,591.5 करोड़ रुपये रहा था।
तिमाही के दौरान कंपनी की अमेरिकी बिक्री 6 फीसदी घटकर 1,504 करोड़ रुपये रह गई। इस दौरान कंपनी 12 अतिरिक्त एएनडीए के लिए आवेदन किया और 9 उत्पादों के लिए अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए से मंजूरी मिली। कंपनी ने अमेरिकी बाजार में 3 नई दवाओं को लॉन्च किया। घरेलू बाजार में कंपनी का कारोबार 1 फीसदी घटकर 1,461 करोड़ रुपये रह गया। तिमाही के दौरान कंपनी के कुल कारोबार में अमेरिकी और भारतीय कारोबार की हिस्सेदारी क्रमश: 42 फीसदी और 41 फीसदी रही।
तिमाही के दौरान कंपनी के ऐक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट्स (एपीआई) कारोबार 25 फीसदी बढ़कर 165 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के कुल कारोबार में इसकी 5 फीसदी हिस्सेदारी रही। इस बीच, समूह ने भारत सरकार को कोविड-19 टीका जायकोव-डी की आपूर्ति शुरू कर दी है।
टॉरंट पावर का शुद्ध लाभ बढ़ा
टॉरंट पावर का समेकित शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान 15 फीसदी बढ़कर 369.45 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 321.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी के मुनाफे को एलएनजी कारोबार के दमदार प्रदर्शन से बल मिला। तिमाही के दौरान कंपनी का समेकित कुल परिचालन राजस्व 28 फीसदी बढ़कर 3,767.43 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,952.75 करोड़ रुपये था। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 9 रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश देने को मंजूरी दी है।
ब्रिगेड का राजस्व 43 फीसदी बढ़ा
रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का परिचालन राजस्व दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान 43 फीसदी बढ़कर 921 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 645 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान कंपनी ने 78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 16 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। क्रमिक आधार पर कंपनी का राजस्व सितंबर तिमाही में 753 करोड़ रुपये के मुकाबले 22 फीसदी बढ़ गया जबकि शुद्ध लाभ मेंं 550 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। तिमाही के दौरान कंपनी ने 684 करोड़ रुपये मूल्य की 11 लाख वर्ग फुट जगह की बिक्री दर्ज की।
एबीसीएल का शुद्ध लाभ बढ़ा
आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (एबीसीएल) का समेकित शुद्ध लाभ दिसंबर 2021 में समाप्त तिमाही के दौरान बढ़कर 577 करोड़ रुपये हो गया। ब्याज मार्जिन में सुधार और म्युचुअल फंड इकाई में हिस्सेदारी बिक्री से मुनाफे को बल मिला। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 288 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। बीएसई पर कंपनी का शेयर 1 फीसदी गिरावट के साथ 124.85 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का कुल उधारी खाता (एनबीएफसी और आवास वित्त सहित) सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 61,411 करोड़ रुपये हो गया।
टाइटन का शुद्ध लाभ 91 फीसदी बढ़ा
टाइटन का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 91 फीसदी बढ़कर 1,004 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान दमदार उपभोक्ता मांग के बल पर परिचालन राजस्व 37 फीसदी बढ़कर 9,903 करोड़ रुपये हो गया।
आभूषण इकाई के दमदार प्रदर्शन और अन्य इकाइयों की वृद्धि कोविड-पूर्व स्तर तक पहुंचने के साथ ही तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 31 फीसदी बढ़कर 9,570 करोड़ रुपये हो गई जिसमें 54 करोड़ रुपये की सोने-चांदी की बिक्री भी शामिल है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की कुल बिक्री 7,324 करोड़ रुपये रही थी जिसमें सोने-चांदी की बिक्री 340 करोड़ रुपये की थी। वित्त वर्ष 2022 के पहले नौ महीनों के दौरान कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 48 फीसदी बढ़कर 20,104 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 13,614 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की थी।
तिमाही के दौरान कंपनी के आभूषण कारोबार की आय 37 फीसदी बढ़कर 8,563 करोड़ रुपये हो गई जबकि घड़ी एवं वियरेबल कारोबार से आय 29 फीसदी बढ़कर 708 करोड़ रुपये हो गई। आईवियर कारेाबार से प्राप्त आय तिमाही के दौरान 26 फीसदी बढ़कर 156 करोड़ रुपये हो गई। आभूषण कारोबार का एबिटा बढ़कर 1,260 करोड़ रुपये हो गया जबकि आईवियर कारोबार का एबिटा बढ़कर 34 करोड़ रुपये हो गया।