कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड (जायडस कैडिला) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई जायडस हेल्थकेयर लिमिटेड अपने दो ब्रांड निजी इक्विटी दिग्गज ट्रू नॉर्थ की एक पोर्टफोलियो कंपनी को बेचने की तैयारी कर रही है।
कंपनी ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी कि जाइडस हेल्थकेयर ने अपने ब्रांडों माइफगेस्ट और साइटोलॉग बेचने के लिए इंटेग्रेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है।
जहां माइफगेस्ट गर्भावस्था को चिकित्सकीय तौर पर रोकने में इस्तेमाल होने वाला एंटी-प्रोगेस्टेशनल स्टेरॉयड है, वहीं साइटोलॉग का इस्तेमाल प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्राव की समस्या रोकने के साथ साथ गर्भपात में भी होता है।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंच को सोमवार को दी जानकारी में कहा, ‘इस सौदे को मंजूरिया मिलने की तारीख से 30 दिन में पूरा किए जाने की संभावना है।’
