फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो ने कहा है कि वित्त वर्ष 2020 में उसका राजस्व 105 प्रतिशत बढ़कर 39.4 करोड़ डॉलर पर रहा, जबकि नुकसान करीब 6 प्रतिशत बढ़कर 29.3 करोड़ डॉलर रहा। जोमैटो ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि कोविड-19 से कंपनी को शुरुआती समस्याओं के बीच मुनाफे की यात्रा पर तेजी से बढऩे में मदद मिली।
जोमैटो ने रिपोर्ट में कहा है, ‘जहां कोविड-19 से हमारे व्यवसायों का आकार प्रभावित हुआ है, वहीं इससे मुनाफे की राह पर हमारी यात्रा को रफ्तार मिली है। व्यवसाय के आकार के संदर्भ में, कोविड-19 ने हमें एक साल पीछे पहुंचा दिया है, लेकिन जब आप अगले 100 वर्षों के लिए कोई कंपनी खड़ी कर रहे हैं तो एक साल महज एक छोटा हिस्सा है। कोविड-19 का हमारे व्यवसाय की सेहत पर सकारात्मक असर पड़ा है। हमारा अनुमान है कि जुलाई 2020 में हमारा राजस्व कोविड-पूर्व के मजबूत स्तरों के करीब 60 प्रतिशत (2.3 करोड़ डॉलर प्रति महीने) पर रह सकता है। हम अगले 3-6 महीनों में संपूर्ण बहाली की स्थिति में होंगे, जबकि लागत पर सख्त नियंत्रण बनाए रखेंगे।’
गुरुग्राम की इस कंपनी ने कोविड-19 के प्रभाव की वजह से मई में 13 प्रतिशत रोजगार कटौती की थी, क्योंकि इसके सभी कर्मियों के लिए पर्याप्त काम नहीं रह गया था और पूरे समूह को वेतन कटौती के लिए कहा गया था।
कंपनी ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है, ‘कोविड-19 संकट के शुरुआती दिनों में अपनी लागत तेजी से घटाने के प्रयास में हमने अपने स्टाफ से स्वेच्छिक रूप से वेतन कटवाने का अनुरोध किया था। हमारे 75 प्रतिशत कर्मचारियों ने आंशिक वेतन कटौती की सहमति दी जिससे हमारी कुल कर्मचारी लागत में 14 प्रतिशत की कमी लाने में मदद मिली।
