ऑनलाइन फूड डिलिवरी स्टार्टअप के सह-संस्थापक एवं आपूर्ति विभाग के प्रमुख गौरव गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को लेकर बाजार में खूब चर्चा हो रही है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कंपनी के लिए आगे की संभावनाएं धूमिल हो जाएंगी। जोमैटो इसी साल जुलाई में स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध हुई है।
कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक ब्लॉग में गुप्ता के इस्तीफे की पुष्टिï की है। उन्होंने इस्तीफे के लिए कंपनी को भेजे गए गुप्ता के ईमेल को ब्लॉग पर डाला है।
गुप्ता ने अपने इस्तीफे वाले पत्र में कहा है कि वह जीवन में एक नई मोड़ ले रहे हैं और जोमैटो में छह साल काम करने के बाद अब एक नए अध्याय की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा, ‘जोमैटो को आगे बढ़ाने के लिए हमारे पास अब एक उमदा टीम है और मेरे लिए यह एक अलग राह अख्तियार करने का समय है। मैं काफी भावुक हूं क्योंकि मैं इसे लिख रहा हूं और मुझे नहीं लगता है कि मेरी इस भावना को शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है।’ जवाबी पत्र को भी गोयल ने ब्लॉग पर पोस्ट किया है। जवाबी पत्र उन्होंने कहा है, ‘पिछले कुछ वर्षों के दौरान जोमैटो ने जो कुछ भी हासिल किया है उसमें योगदान करने के लिए जीजी (गौरव गुप्ता)आपको धन्यवाद। हमने जोमैटो को एक दमदार दौर के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण समय से भी गुजरते देखा है और कंपनी आज यहां मौजूद है। अभी हमें काफी लंबा सफर तय करना बाकी है और मैं आपका आभारी हूं कि आपने एक ऐसे मोड़ पर ला दिया है जहां हमारे पास एक दमदार टीम और मजबूत नेतृत्व है।’
साल 2008 में गोयल के साथ फूडीबे के तौर पर कंपनी की स्थापना करने वाले पंकज चड्ढा ने 2018 में इस्तीफा दे दिया था। उसके एक साल बाद उन्होंने योग एवं पोषण पर आधारित व्यक्तिगत स्वास्थ्य सेवा प्लेटफॉर्म माइंडहाउस की स्थापना की थी।
गुप्ता को कंपनी ने 2019 में सह-संस्थापक के तौर पर नामित किया था जब वह मुख्य परिचालन अधिकारी थे। कंपनी के 9,375 करोड़ रुपये के आईपीओ में उनकी प्रमुख भूमिका रही है। वह 2015 में कारोबार प्रमुख (टेबल रिजर्वेशन) के तौर पर जोमैटो में शामिल हुए थे। उसके बाद वैश्विक विज्ञापन एवं बिक्री प्रमुख और अध्यक्ष (बड़े एंटरप्राइज खाते) जैसे तमाम प्रमुख पदों पर जिम्मेदारी संभाली। साल 2018 में उन्हें कंपनी का मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया गया था।
गुप्ता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और भारतीय प्रबंध संस्थान से स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद जोमैटो में शामिल होने से पहले एटी कार्नी में काम कर चुके थे।