सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के साथ अपने परिचालन का विलय करने में जुटी ज़ी एंटरटेनमेंट मराठी मनोरंजन क्षेत्र से बाहर निकल सकती है। सूत्रों ने कहा कि भारतीय प्रतिस्पर्द्ध आयोग (सीसीआई) द्वारा जताई गई चिंता को देखते हुए ज़ी एंटरटेनमेंट ऐसा कर सकती है।
इस बारे में संपर्क करने पर ज़ी एंटरटेनमेंट के एक प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (अब कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट) को भेजे गए ईमेल का जवाब भी खबर लिखे जाने तक नहीं आया। कल्वर मैक्स भारत में अपने चैनलों के समूह के लिए सोनी ब्रांड नाम का इस्तेमाल जारी रखेगी।
मराठी मनोरंजन चैनल उन चार सेगमेंट में से एक है जिन पर प्रतिस्पर्द्धा आयोग ने चिंता जताई थी। अन्य सेगमेंट में हिंदी मनोरंजन, हिंदी मूवीज और बांग्ला मनोरंजन चैनल शामिल हैं।
ज़ी ने मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष और इस साल अभी तक के लिए टीवी दर्शकों का आंकड़ा जमा कराया था ताकि विलय में एकाधिकार जैसी आशंका दूर हो सके। सूत्रों ने कहा कि अब कंपनी विलय प्रक्रिया सुगम बनाने के मकसद से आगे कदम उठा रही है।
मामले के जानकारों के अनुसार मराठी मनोरंजन क्षेत्र में कुल दर्शकों में एकीकृत इकाई के पास 25 फीसदी हिस्सेदारी है। इनमें ज़ी मराठी सबसे आगे है। मराठी चैनल ज़ी के सबसे पुराने चैनलों में शुमार है, जिसे 1999 में शुरू किया गया था। सोनी मराठी को 2018 में शुरू किया गया था और इसकी बाजार हिस्सेदारी काफी कम है।
सूत्रों ने कहा कि मराठी मनोरंजन से बाहर होने संबंधी ज़ी के प्रस्ताव से पता चलता है कि उसे सीसीआई की मंजूरी जल्द मिलने की उम्मीद थी। प्रतिस्पर्धा आयोग किसी विलय सौदे को मंजूरी देने से पहले सभी पक्षों से प्राप्त रियायत पर सावधानीपूर्वक गौर करता है।
दिल्ली की लॉ फर्म अनंतलॉ की पार्टनर अन्नू मोंगा ने कहा, ‘इतने बड़े विलय सौदे के लिए सीसीआई सभी संबंधित पक्षों को उपयुक्त समय और उपचार के लिए अवसर उपलब्ध कराएगा। इसमें जरूरत पड़ने पर श्रेणी से बाहर होना भी शामिल है। यदि ये उपाय नियामक को संतुष्ट नहीं करते हैं तो वह प्रतिस्पर्धा संबंधी चिंताओं को कम करने पर विचार करने के लिए कह सकता है।’
ज़ी-सोनी का एकीकृत कारोबार राजस्व के लिहाज से भारत का दूसरा सबसे बड़ा मनोरंजन नेटवर्क होगा। उसके पास 75 से अधिक टीवी चैनल और दो वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा- ज़ी5 एवं सोनी लिव- होगी। इसके अलावा उसके पास दो फिल्म स्टूडियो- ज़ी स्टूडियो एवं सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया और एक डिजिटल सामग्री स्टूडियो (स्टूडियो नेक्स्ट) भी होंगे।
ज़ी एंटरटेनमेंट का शेयर आज 2.36 फीसदी गिरावट के साथ 252.10 रुपये पर बंद हुआ। जनवरी से अब तक ज़ी एंटरटेनमेंट का शेयर 28 फीसदी लुढ़क चुका है जबकि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 4.04 फीसदी की गिरावट आई है।
