देशभर में बिक्री नेटवर्क को मजबूती प्रदान करने के लिए यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्रा. लि. 100 नए डीलरों को अपने साथ जोड़ने की योजना बना रही है।
उल्लेखनीय है कि यामाहा मोटर इंडिया भारत और जापानी दोपहिया निर्माता यामाहा का संयुक्त उपक्रम है। कंपनी के वाई.टी. तेरादा ने बिानेस स्टैंडर्ड को बताया कि हालांकि अभी वाहन उद्योग संकट के दौर से गुजर रहा है और बिक्री भी प्रभावित हुई है, लेकिन कंपनी दिसंबर 2009 तक अपनी बिक्री को दोगुना बनाने की कवायद में जुटी हुई है।
इसके तहत देशभर में बिक्री नेटवर्क का जाल बिछाने के लिए 100 नए डीलरों को अपने साथ जोड़ने की तैयारी चल रही है। साथ ही कंपनी नए मॉडल भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। वर्तमान में कंपनी के देशभर में 430 डीलर हैं।
पिछले साल कंपनी ने 100 नए डीलरों को अपने साथ जोड़ा था। उन्होंने बताया कि कंपनी इस साल कुछ नए मॉडल लॉन्च करेगी, इसके साथ ही भारत में स्कूटर लाने की भी तैयारी की जा रही है। हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है।
तेरादा ने बताया कि कंपनी सूरजपुर और फरीदाबाद स्थित इकाई की क्षमता बढ़ाने पर भी विचार कर रही है। इसके लिए कंपनी अगले तीन सालों में 800 करोड़ रुपये निवेश करेगी। हालांकि निवेश की रुपरेखा के बारे में जब और बातें जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया।
जाहिर सी बात है कि मौजूदा संकट में भी कंपनी नए मॉडलों को लॉन्च करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा जो मौजूदा इकाइयां हैं, उसके विस्तार और उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की भी योजना चल रही है।
