सिंगापुर के निवेशक जेंडर इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट ने आज कहा कि उसके औद्योगिक प्लेटफॉर्म ने चेन्नई के समीप श्रीपेरंबुदुर के फ्री ट्रेड ऐंड वेयरहाउसिंग जोन (एफटीडब्ल्यूजेड) में गोदाम के लिए 10 लाख वर्ग फुट अतिरिक्त जगह हासिल की है।
उद्योग सूत्रों ने कहा कि यह सौदा करीब 500 करोड़ रुपये में हुआ होगा।
जेंडर के पास एफटीडब्ल्यूजेड में गोदाम के लिए 10 लाख वर्ग फुट जगह पहले से ही मौजूद है जिसका अधिग्रहण उसने पिछले दशक में किया था। नए अधिग्रहण से एफटीडब्ल्यूजेड में उसके स्वामित्व वाली जगह दोगुना होकर 20 लाख वर्गफुट हो गई है।
जेंडर ने देश में रिटेल मॉल के लिए डच फंड एपीजी के साथ एक संयुक्त उद्यम स्थापित किया है। उसके पास ऑफिस और आईटी पार्क भी मौजूद है। जेंडर फाइनैंस उसकी प्रमुख इकाई है।