देश की अग्रणी व उभरती महिला लीडर के प्लेटफॉर्म ‘लेडीज हू लीड’ ने उद्योग के दिग्गज और उद्यमी आदित्य घोष से सीड फंडिंग हासिल की है और उन्हें मुख्य संरक्षक नियुक्त किया है। कितनी रकम जुटाई गई इसका खुलासा प्लेटफॉर्म की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में नहींं किया गया है।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘लेडीज हू लीड’ सावधानी से तैयार मासिक कैलेंडर तक पहुंच मुहैया कराता है, जिसमें पैनल, बातचीत के अलावा बहुत कुछ और शामिल होते हैं। महिला लीडर को अपना अनुभव साझा करने के लिए यह सुरक्षित स्थान है, साथ ही आगे बढऩे के लिए सहयोग की खातिर भी यह सुरक्षित जरिया है। इसके सदस्यों में अंजलि सिंह (एमडी, डॉयचे बैंक), साक्षी चोपड़ा (एमडी, सिक्वॉया कैपिटल), तारा सिंह वचानी (कार्यकारी चेयरपर्सन), मल्लिका सदानी (संस्थापक व सीईओ, द मॉम्स कंपनी) और प्रीता सुख्तांकर (सीईओ व संस्थापक, द लेबल लाइफ) शामिल हैं।
‘लेडीज हू लीड’ की संस्थापक आभा बाकाया के हवाले से प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, आदित्य घोष को इस प्लेटफॉर्म से जोड़ते हुए हम खुशी का अनुभव कर रहे हैं, जो उन महिला लीडर को प्रोत्साहित करने का भरसक प्रयास करता है जो लगातार अपने-अपने क्षेत्र में बदलाव ला रही हैं। आदित्य के जुडऩे से न सिर्फ उत्कृष्टता में इजाफा होगा बल्कि हमारे महिला संस्थापकों के लिए विभिन्न क्षेत्रों से अनुभव का पिटारा खोल देगा। घोष ने विनय दुबे और राकेश झुनझुनवाला के साथ मिलकर आकाश एयर की स्थापना की है। साथ ही वह होमेज एडवाइजर्स, होमेज वेंचर्स (इस कंपनी ने ‘लेडीज हू लीड’ को सीड फंडिंग दी है), होमेज फाउंडेशन और होमेज एविएशन के संस्थापक भी हैं। घोष अभी फैबइंडिया व ओयो के बोर्ड में भी हैं और सेवा सेंट्रल के चेयरपर्सन भी हैं। घोष कार्यस्थल पर विविधता सृजित करने और महिला की अगुआई वाले कारोबार को समर्थन देने की मजबूत वकालत करते आ रहे हैं और महिला लीडर के लिए मौके सृजित करने के लिए भी। उन्होंंने महिलाओं की तरफ से गठित उद्यमों मसलन सल्र्पफार्म, क्रेडिटएनेबल, जुगरनॉट व ब्लू टोकई में निवेश किया है।
