विप्रो टेक्नोलॉजी वित्तीय संकट से जूझ रहे सिटीग्रुप की सूचना तकनीकी शाखा सिटी टेक्नोलॉजिज सर्विसेज का अधिग्रहण करने के लिए तैयार है। इस अधिग्रहण के लिए दोनों कंपनियों में समझौता हो गया है।
विप्रो लगभग 609 करोड़ रुपये नकद भुगतान कर सिटी ग्रुप से इस कंपनी को हासिल करेगी। इस सौदे के तहत विप्रो 6 साल के लिए दुनियाभर में सिटीग्रुप को को तकनीकी बुनियादी सेवाएं, एप्लीकेशन और देखरेख सेवाएं उपलब्ध कराएगी।
यह सौदे के मार्च 2009 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके तहत विप्रो को 2500 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल होगा, जिसे 6 सालों में पूरा करना है।
सिटी के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी डॉन कॉलेहन ने एक बयान जारी कर बताया, ‘इस सौदे से हमें अपना परिचालन मुनाफा बढ़ाने में मदद मिलेगी, जबकि हमारा ध्यान अपने कोर बैंकिंग परिचालन कार्यों पर है।’
सिटी टेक्नोलॉजिज का गठन 2005 में हुआ था और मुंबई और चेन्नई में कंपनी के कार्यालय है। कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 1,650 है।