रॉनी स्क्रूवाला के नेतृत्व वाले एडटेक यूनिकॉर्न अपग्रेड ने टेलेंटेज के अधिग्रहण (टेलेंटेज एरिना एजूकेशन सर्विसेज, टेेलेंटेज एजूकेशन वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की होल्डिंग कंपनी) के लिए एक विशेष समझौता किया है। यह भारतीय उच्च शिक्षा क्षेत्र में सबसे बड़े समेकन में से एक होगा। सौदे का आकार 400-500 करोड़ रुपये पर अनुमानित है।
टेलेंटेज इस साल 130 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व कमाने को तैयार है और आगामी वर्ष में उसका राजस्व दोगुना हो जाने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि सौदे की वैल्यू इस साल के राजस्व के 3-4 गुना पर है।
यह अधिग्रहण एक बड़े समेकन में पहला कदम है, जो अपग्रेड के नेतृत्व में बड़े आकार के अधिग्रहण के जरिये हो रहा है। अपग्रेड मौजूदा समय में इस क्षेत्र में नंबर एक कंपनी है और टेलेंटेज का अधिग्रहण कर रही है। टेलेंटेज इस सेक्टर में चौथे स्थान पर है। अपग्रेड के अध्यक्ष एवं सह-संस्थापक रॉनी स्क्रूवाला ने कहा, ‘अपग्रेड ने एशिया में उच्च शिक्षा में बेहद समेकित और मजबूत कंपनी के तौर पर अपनी नेतृत्व स्थिति मजबूत बनाई है, और वह 18-50 वर्ष उम्र के छात्रों और कामकाजी पेशेवरों को सेवाएं मुहैया करा रही है। टेलेंटेज ने पिछले दशक के दौरान मजबूत व्यवसाय खड़ा किया और इस क्षेत्र में मजबूती के साथ डटी रही, जबकि कई अन्य कंपनियां इसमें अपना अस्तित्व कायम नहीं रख पाईं।’
गुरुग्राम स्थित टेलेंटेज 20 से ज्यादा विश्वविद्यालयों के साथ भागीदारी में 60 से अधिक पाठ्यक्रम चलाती है। टेलेंटेज ने प्रमुख भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक संस्थानों के साथ भागीदारी की है जिनमें आईआईएम, एक्सएलआरआई, एमआईसीए, ईकॉर्नेल, यूसीएलए मुख्य रूप से शामिल हैं और उससे 5,00,000 से ज्यादा व्यक्तिगत एवं कॉरपोरेट छात्र जुड़े हुए हैं।
