बीएस बातचीत
एचसीएल टेक्नोलॉजिज (एचसीएल टेक) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान मुनाफे में क्रमिक आधार पर 4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और चालू वित्त वर्ष के लिए अपने अनुमान को बरकरार रखा है। तिमाही के दौरान कंपनी के प्रोडक्ट ऐंड प्लेटफॉर्म कारोबार से प्राप्त राजस्व में सालाना आधार पर 5.5 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सी विजयकुमार ने नेहा अलावधी से बातचीत में मांग परिदृश्य एवं आगे की राह के बारे में विस्तृत चर्चा की। पेश हैं मुख्य अंश:
एचसीएल टेक ने अपने प्रोडक्ट ऐंड प्लेटफॉर्म कारोबार में नरमी की बात की है। इस क्षेत्र का व्यापक परिदृश्य कैसा है?
हमारे कुल पोर्टफोलियो में प्रोडक्ट ऐंड प्लेटफॉर्म कारोबार का योगदान करीब 12 फीसदी है। हमारा 88 फीसदी पोर्टफोलियो सेवा कारोबार का है जहां उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। इसमें स्थिर मुद्रा पर 5.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है जबकि सालाना आधार पर भी उल्लेखनीय वृद्धि दिखी है। जहां तक उत्पाद कारोबार का सवाल है तो यह मौसमी तौर पर कमजोर तिमाही रही है। कुछ सौदे दिसंबर तिमाही में चले गए हैं। हमने जिन उत्पादों में निवेश किया है उसे लेकर हम लगातार सकारात्मक बने हुए हैं। उनमें से काफी कुछ का आधुनिकीकरण किया गया है और हमने विभिन्न हाइपरस्केलर प्लेटफॉर्म पर यूनिका एवं अन्य उत्पादों को लॉन्च किया है। हमने कहा है कि हम प्रोडक्ट ऐंड प्लेटफॉर्म कारोबार में 1 फीसदी की स्थिर वृद्धि दर्ज करेंगे। हमने समग्र प्रगति का ध्यान में रखते
हुए अपने अनुमान को बरकरार रखा है।
क्या आप आईबीएम के प्रोडक्ट कारोबार के अधिग्रहण की तरह कोई योजना बना रहे हैं?
नहीं। फिलहाल हमारे खुद के कारोबार में काफी तेजी दिख रही है। हम बाजार की मांग पर कहीं अधिक ध्यान केंद्रित करते हुए उसे पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। किसी बड़े अधिग्रहण पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय हम उन छोटे-मोटे अधिग्रहण पर गौर कर सकते हैं जिनसे हमारा भौगोलिक अथवा क्षमता विस्तार हो सके।
प्रतिस्पर्धी कंपनियों ने अपने अनुमान में बढ़ोतरी की है लेकिन आपने उसे अपरिवर्तित रखा है। ऐसा क्यों?
यदि आप हपले पांच साल पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि हमने राजस्व और मार्जिन दोनों मोर्चों पर अपने अनुमान के मुताबिक प्रदर्शन किया है। हम एक व्यापक दायरा प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहे हैं जो एक सटीक आंकड़े के बजाय सही दृष्टिकोण है और हम हर तिमाही उसी पर अमल करते हैं। हम आपको प्रमुख संकेतकों जैसे कुल बुकिंग, शुद्ध नियुक्तियां आदि के बारे में बता रहे हैं।
क्या आपको लगता है कि प्रोडक्ट ऐंड प्लेटफॉर्म कारोबार में नरमी के मद्देनजर आपका अनुमान वास्तविक है?
हां, हमें भरोसा है। हालांकि उत्पाद कारोबार से राजस्व में थोड़ी नरमी दिख सकती है लेकिन सेवा कारोबार से उसकी भरपाई हो जाएगी।
कर्मचारियों द्वारा कंपनी छोडऩे की ऊंची दर एक बड़ी समस्या दिख रही है। ऐसे में क्या आपको लगता है कि संभावित मांग को पूरा करने के लिए प्रतिभा की आपूर्ति में कोई समस्या हो सकती है?
कर्मचारियों द्वारा कंपनी छोडऩे की दर में पिछली तिमाही के दौरान तेजी आई थी। लेकिन वह अब भी कई अन्य कंपनियों के मुकाबले कम है। कर्मचारियों के साथ हमारी सहभागिता लघु अवधि के लिए नहीं होती है। हमारा नजरिया कहीं दीर्घावधि करियर आधारित है।