नैनो की बुकिंग पहले दिन ही जबरदस्त रफ्तार के साथ हुई।
सबसे सस्ती कार का तमगा इसे मिला है, तो ग्राहकों का उमड़ना तो लाजिमी था, लेकिन इसे ‘जनता की कार’ कहना कहां तक मुनासिब है, जबकि इसके ग्राहक तो महंगे मॉडल की ही चाहत रखते हैं।
इतनना ही नहीं उन्हें तो लोन की भी जरूरत नहीं है। टाटा मोटर्स की इस चर्चित कार के लिए गुरुवार को जब बुकिंग शुरू हुई, तो यही नजर आया। तकरीबन 80 फीसदी ग्राहकों ने इसके एयरकंडीशनर वाले वैरिएंट को पसंद किया।
दिल्ली में नैनो के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपये है, लेकिन नैनो की बुकिंग करने वाले डीलरों और बैंकरों की मानें, तो इसके महंगे मॉडलों सीएक्स और एलएक्स के लिए बुकिंग कराने वाले ग्राहक ज्यादा तादाद में आए। सीएक्स मॉडल 1.48 लाख और एलएक्स मॉडल 1.72 लाख रुपये का है।
कोलकाता में आर डी मोटर्स के राजीव लोहिया ने कहा, ‘आज हमने 70 से भी ज्यादा नैनो की बुकिंग की और उनमें से ज्यादातर सीएक्स और एलएक्स मॉडल थे।’ मुंबई में भी यही रुझान नजर आया। नैनो की बुकिंग कर रहे भारतीय स्टेट बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘जिस डीलर के साथ मिलकर हम काम कर रहे हैं, उसके पास 12 ग्राहक आए और सभी ने नैनो का सबसे महंगा मॉडल बुक किया। उनमें से फाइनैंस की बात किसी ने भी नहीं की और उन्होंने 1.40 लाख रुपये बतौर डाउन पेमेंट उसी वक्त दे दिए।’
दिल्ली में नैनो की कीमत सबसे कम है। यहां के डीलरों के मुताबिक बुकिंग कराने वालों में से ज्यादातर के पास पहले से ही कार मौजूद है। टाटा मोटर्स के एक डीलर ने बताया, ‘हमने देखा कि 85 से 90 फीसदी ऐसे लोगों ने नैनो के बारे में पूछा, जिनके पास पहले से ही छोटी कार है। उनमें से 90 फीसदी लोगों ने एसी वाले मॉडल बुक कराए। पहले दिन हमारे पास करीब 80 फॉर्म आए, इनमें कोई भी ग्राहक नैनो के लिए कर्ज नहीं ले रहा है।’
हालांकि टाटा मोटर्स ने बुकिंग के बारे में कोई खुलास नहीं किया, लेकिन देश भर से इसके रुझान सामने आ गए। मिसाल के तौर पर चंडीगढ़ में स्टेट बैंक के अधिकारियों के मुताबिक 200 फॉर्म उनके पास आए और उन्हें लगता है कि 700 फॉर्म दूसरे बैंकों के पास पहुंचे होंगे।
बेंगलुरु में टाटा मोटर्स के प्रमुख डीलर प्रेरणा मोटर्स नैनो के लिए 500 बुकिंग कर चुके हैं और यह तादाद लगातार बढ़ने पर ही है। देश भर में अगर इसी तरह का रुझान चल रहा है तब देहरादून इससे कैसे अछूता रह सकता है। देहरादून में नैनो के 2,000 फॉर्म बिक चुके हैं।
भोपाल में भी पहले दिन 15 कारों की बुकिंग हुई, जिनमें ज्यादातर महंगे मॉडल थे। यहां 653 फॉर्म बिके हैं। यूनाइटेड बैंक ने बेचने के लिए नैनो के 6,000 फॉर्म लिए हैं, जिनमें से 1,500 तो गुरुवार को ही बिक गए। यूको बैंक का अनुभव भी बढ़िया रहा है। बैंक के कार्यकारी निदेशक वी के ढींगरा कहते हैं, ‘पहले दिन ग्राहकों का उत्साह शानदार रहा।’
नैनो की बुकिंग के लिए उमड़ी भीड़ के बारे में टाटा मोटर्स के कई डीलरों का मानना है कि कई लोग तो प्रीमियम मनी के लिए बुकिंग करा रहे हैं और कार निकलने पर वे अच्छी रकम वसूल कर लेंगे। एक डीलर का कहना है, ‘शुरुआती चरण में जिसके नाम नैनो निकलेगी, उसकी चांदी होगी क्योंकि कार दूसरे को बेचकर वह 30,000 रुपये कमा सकता है।’
सुपरहिट रही बुकिंग
पहले दिन ही उमड़ पड़ी भीड़
सौतन बनेगी नैनो
80 फीसदी ग्राहकों के पास पहले ही कार
सस्ती नहीं महंगी मंगता
90 फीसदी बुकिंग एसी मॉडलों के लिए
नहीं चाहिए लोन
80 से 85 फीसदी ग्राहक दे रहे हैं पूरी रकम
