श्रीराम प्रॉपर्टीज ने सोमवार को शेयर बाजार पर कमजोर शुरुआत की। कंपनी का शेयर 94 रुपये पर सूचीबद्ध था जो उसके निर्गम मूल्य के मुकाबले 20 फीसदी कम है। शेयर ने सूचीबद्ध होने के बाद कुछ तेजी दर्ज की और दिन भर के कारोबार के बाद 99.40 रुपये पर बंद हुआ जो निर्गम मूल्य से 15.7 फीसदी कम है। सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,686 करोड़ रुपये रहा।
श्रीराम प्रॉपर्टीज का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 4.6 गुना अभिदान मिला था। संस्थागत निवेशक की श्रेणी में 1.85 गुना अभिदान मिला था जबकि धनाढ्य निवेशकों (एचएनआई) श्रेणी में 4.82 गुना और खुदरा निवेशक श्रेणी में 12.7 गुना अभिदान मिला था। इसी प्रकार कंपनी के आईपीओ को कर्मचारी श्रेणी में 1.25 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने आईपीओ का कीमत दायरा 113 रुपये से 118 रुपये प्रति शेयर था।
