वाल्टन स्ट्रीट ब्लैकसॉइल रियल एस्टेट डेट फंड 2 (डब्लूएसबीआरईडीएफ-2) ने कहा है कि उसे अपने 500 करोड़ रुपये के फंड के लिए 360 करोड़ रुपये के निवेश की सहमति मिली है। कंपनी का कहना है कि इस फंड में 250 करोड़ रुपये का एक अतिरिक्त ग्रीन-शू विकल्प है। यह फंड जेनेरेटेड फंडों को सेल्फ लिक्विडाइजिंग सीनियर सिक्योर्ड डेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करने की योजना बना रहा है। इसमें 2 गुना से अधिक का लक्ष्य सुरक्षा कवर होगा और यह बेंगलूरु, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, पुणे और दिल्ली एनसीआर जैसे टियर-1 शहरों में मध्यम आय वर्ग वाले रिहायशी रियल एस्टेट परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेगा।
