दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट और ई-कॉमर्स फर्म फ्लिपकार्ट ने आपूर्ति शृंखला प्रौद्योगिकी फर्म निंजाकार्ट में ताजा दौर के निवेश के तहत 14.5 करोड़ डॉलर का संयुक्त रणनीतिक निवेश करने की घोषणा की है। निंजाकार्ट देश के कृषि परिवेश को संगठित करने के लिए ताजा उपज को बाजार तक पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित करती है।
सूत्रों के अनुसार, इस निवेश के साथ ही बेंगलूरु की कंपनी निंजाकार्ट का मूल्यांकन लगभग दोगुना हो जाएगा। पिछले साल उसका मूल्यांकन 50 करोड़ डॉलर से बढ़कर करीब 90 करोड़ डॉलर हो गया था और वह यूनिकॉर्न यानी 1 अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाले स्टार्टअप की जमात में शामिल होने के करीब पहुंच गई थी।
कंपनी ने कहा है कि फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट के 14.5 करोड़ डॉलर के निवेश से निंजाकार्ट के उस दृष्टिकोण को बल मिलता है जिसके तहत वह देश भर के खुदरा विक्रेताओं और उपभोक्ताओं के बीच उच्च गुणवत्ता वाले ताजा उपज की पहुंच सुनिश्चित करना चाहती है। उनका कहना है कि इससे आर्थिक संभावनाएं पैदा करने और देश के किसानों के लिए बेहतर आय सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी।
विश्लेषकों के अनुसार, इस निवेश से फ्लिपकार्ट को किराना बाजार में एमेजॉन, रिलायंस जियोमार्ट और टाटा के निवेश वाली बिगबास्केट जैसे अपने प्रमुख प्रतिस्पर्धियों निपटने में मदद मिलेगी। देश में किराना बाजार 2025 तक 850 अरब डॉलर होने का अनुमान है।
फ्लिपकार्ट ग्रुप के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट 1,800 शहरों एवं कस्बों में कराने की पेशकश करती है और उसने अगले साल के मध्य तक 2,000 अन्य शहरों में उसका विस्तार करने का लक्ष्य रखा है।’
निंजाकार्ट में 14.5 करोड़ डॉलर निवेश करेगी वॉलमार्ट, फ्लिपकार्ट
पीरजादा अबरार
बेंगलूरु
दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट और ई-कॉमर्स फर्म फ्लिपकार्ट ने आपूर्ति शृंखला प्रौद्योगिकी फर्म निंजाकार्ट में ताजा दौर के निवेश के तहत 14.5 करोड़ डॉलर का संयुक्त रणनीतिक निवेश करने की घोषणा की है। निंजाकार्ट देश के कृषि परिवेश को संगठित करने के लिए ताजा उपज को बाजार तक पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित करती है।
सूत्रों के अनुसार, इस निवेश के साथ ही बेंगलूरु की कंपनी निंजाकार्ट का मूल्यांकन लगभग दोगुना हो जाएगा। पिछले साल उसका मूल्यांकन 50 करोड़ डॉलर से बढ़कर करीब 90 करोड़ डॉलर हो गया था और वह यूनिकॉर्न यानी 1 अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाले स्टार्टअप की जमात में शामिल होने के करीब पहुंच गई थी।
कंपनी ने कहा है कि फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट के 14.5 करोड़ डॉलर के निवेश से निंजाकार्ट के उस दृष्टिकोण को बल मिलता है जिसके तहत वह देश भर के खुदरा विक्रेताओं और उपभोक्ताओं के बीच उच्च गुणवत्ता वाले ताजा उपज की पहुंच सुनिश्चित करना चाहती है। उनका कहना है कि इससे आर्थिक संभावनाएं पैदा करने और देश के किसानों के लिए बेहतर आय सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी।
विश्लेषकों के अनुसार, इस निवेश से फ्लिपकार्ट को किराना बाजार में एमेजॉन, रिलायंस जियोमार्ट और टाटा के निवेश वाली बिगबास्केट जैसे अपने प्रमुख प्रतिस्पर्धियों निपटने में मदद मिलेगी। देश में किराना बाजार 2025 तक 850 अरब डॉलर होने का अनुमान है।
फ्लिपकार्ट ग्रुप के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट 1,800 शहरों एवं कस्बों में कराने की पेशकश करती है और उसने अगले साल के मध्य तक 2,000 अन्य शहरों में उसका विस्तार करने का लक्ष्य रखा है।’