टीवी 18, डाउ जोन्स और लोकमत अखबार के प्रस्तावों को मंगलवार को विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) के सामने रखे जाने की संभावना है।
ये प्रस्ताव टेलीविजन चैनलों के विस्तार के लिए अनुमति, विदेशी निवेश के प्रवाह और नियामक मंजूरियों को लेकर हैं। राघव बहल की टेलीविजन 18 इंडिया को तीन नए क्षेत्रीय कारोबारी चैनलों की लॉन्चिंग के लिए एफआईपीबी की मंजूरी चाहिए। ये चैनल हैं ‘सीएनबीसी टीवी 18 साउथ’, ‘सीएनबीसी टीवी 18 गुजराती’ और ‘सीएनबीसी टीवी 18 चैनल 3’।
वहीं डाउ जोंस ऐंड कंपनी ने विदेशी अखबारों की कॉपी प्रकाशित करने के लिए एफआईपीबी से वॉल स्ट्रीट जर्नल इंडिया पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड में 100 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश की है।
लोकमत अखबार ने अपनी सहायक कंपनी पृथ्वी प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड में 15 फीसदी विदेशी निवेश को अनुमति देने की मांग की है।