वोल्वो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (वीआईपीएल) की उपकरण निर्माण इकाई वोल्वो कंस्ट्रक्शन इक्पिवमेंट इंडिया भारत में सब-15 टन व्हील लोडर (छोटे ट्रक) के बाजार में दस्तक देगी।
फिलहाल कंपनी की इस सेगमेंट में मौजूदगी नहीं है। वोल्वो-लिनगोंग साझा उपक्रम द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए वोल्वो नए ब्रांड ‘एसडीएलजी’ के तहत इस सेगमेंट में प्रवेश करेगी। इसने पिछले साल चीन की उपकरण निर्माण कंपनी शानदौंग लिनगोंग कंस्ट्रक्शन मशीनरी कंपनी लिमिटेड के साथ 70:30 की भागीदारी वाला एक साझा उपक्रम बनाया था।
लिनगोंग व्यापक रेंज के उत्पादों के निर्माण और बिक्री में लगी हुई है। इन उत्पादों में व्हील लोडर, खुदाई मशीनें, बैकहू लोडर और रोड रॉलर प्रमुख रूप से शामिल हैं। वोल्वो ने इन उत्पादों को भारत समेत पूरी दुनिया में बेचने की योजना बनाई है।
वीआईपीएल के प्रबंध निदेशक मृत्युंजय सिंह ने कहा, ‘हम 1998 से ही भारत में व्हील लोडर की बिक्री कर रहे हैं, लेकिन सब-15 टन के सेगमेंट में हमारी मौजूदगी नहीं रही है। देश में इस सेगमेंट में व्हील लोडर की तकरीबन 70 फीसदी बिक्री शामिल है।’ ऐसे व्हील लोडरों का इस्तेमाल मुख्यत: कोयला, लौह अयस्क, चूना पत्थर जैसे पदार्थों के प्रबंधन और बड़े पैमाने पर बंदरगाह गतिविधियों में किया जाता है।
हालांकि सिंह ने कंपनी के आंकड़ों की विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। लेकिन उन्होंने कहा कि पिछले साल चीन में 1.4 लाख यूनिट की तुलना में देश में तकरीबन 3000 व्हील लोडरों की बिक्री की गई थी। वोल्वो का मानना है कि भारतीय बाजार में विकास की असीम संभावनाएं हैं।