जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवेगन के हल्के वाणिज्यिक वाहनों (एलसीवी) क्राफ्टर और कैरावेल का लॉन्च 2009 के मध्य तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
कंपनी ने इन मॉडलों को 2008 के अंत तक लॉन्च करने की योजना बनाई थी। देश में वाणिज्यिक वाहनों की मांग में आई गिरावट के कारण कंपनी ने यह कदम उठाया है। इस साल के शुरू से ही वाणिज्यिक वाहनों की मांग में कमी देखी गई है।
फॉक्सवेगन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने विश्व आर्थिक मंच के दौरान एक अनौपचारिक बातचीत में कहा, ‘हम इन सेगमेंट्स को लेकर बेहद सतर्क हैं। वाहन क्षेत्र में मंदी को देखते हुए एलसीवी के लॉन्च में विलंब किया जा रहा है।’
क्राफ्टर 3.5 टन का एलसीवी है जिसे यूरोपीय बाजारों में तीन वैरिएंट बस, माल वाहक और पिक-अप वाहनों के तौर पर बेचा जाता है। वहीं कारावले 9 सीटों वाली बस है जो गुड्स कैरियर यानी माल वाहक के तौर पर दोगुनी भी है। कंपनी ने फिलहाल भारत के लिए इन वैरिएंट पर फैसला नहीं लिया है।
अगले साल बीटल और 2010 में पोलो को उतारने की योजना के अलावा कंपनी ने संकेत दिया है कि पोलो प्लेटफॉर्म?पर बनी सेडान देश में 2011 के शुरू में पेश की जाएगी। फॉक्सवैगन गु्रप इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जोएर्ग म्यूलर कहते हैं, ‘भारत के लिए हम अपनी योजना पर अमल कर रहे हैं। पुणे में हमारे निर्माण संयंत्र के कामकाज में कोई ढिलाई नहीं दी जा रही है।’