संकट के दौर से गुजर रही दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने उम्मीद जताई है कि निवेश पर वाजिब रिटर्न मिलने और दूरसंचार क्षेत्र के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों से निपटने में सरकार समर्थन के लिए आगे आएगी। पिछले महीने वीआई के चेयरमैन बनने वाले हिमांशु कपानिया ने शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में कहा है कि दूरसंचार उद्योग पर भारी वित्तीय दबाव होने से कंपनी को उम्मीद है कि सरकार सभी संरचनात्मक मुद्दों के समाधान के लिए जरूरी सहयोग देगी। कपानिया ने कहा, ‘देश में मोबाइल सेवा देने का 25 वर्षों का इतिहास रखने वाली आपकी कंपनी आशान्वित है कि सरकार इसके भारी निवेश पर वाजिब रिटर्न मिलने की कोशिशों का समर्थन करेगी।’
उन्होंने वार्षिक रिपोर्ट के एक हिस्से के तौर पर शामिल इस पत्र में कहा है कि पूरे साल परिचालन संबंधी हालात चुनौतीपूर्ण बने रहे हैं। बेहद कम शुल्क दरों और अत्यधिक प्रतिस्पर्धा के बीच कोविड-19 महामारी ने भी चुनौतियां बढ़ा दीं। कपानिया ने कहा कि वोडाफोन आइडिया दूरसंचार क्षेत्र की मांग पर सरकारी निर्णय का इंतजार करने के साथ ही नेटवर्क में सुधार का काम भी जारी रखेगी।
वोडाफोन आइडिया का परिचालन प्रदर्शन दूरसंचार कंपनियों के बीच तगड़ी प्रतिस्पर्धा, कम शुल्क दरों एवं करीब 1.9 लाख करोड़ रुपये के भारी कर्ज की वजह से प्रभावित रहा है। ऐसी स्थिति में कंपनी ने स्पेक्ट्रम बकाया शुल्क पर एक साल की छूट देने की मांग की है और दूरसंचार सेवा का एक निम्नतम मूल्य तय करने के बारे में फैसले का इंतजार कर रही है। कंपनी के बोर्ड ने पिछले साल अपने कर्ज देनदारियों को पूरा करने के लिए 25,000 करोड़ रुपये का रकम जुटाने की घोषणा की थी। इस योजना को 2021 की शुरुआत में ही पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। संभावित निवेशकों ने दूरसंचार सेवाओं के शुल्क बढ़ाए बगैर रकम लगाने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई।
शेयर 6 दिन में 35 फीसदी चढ़ा
वोडाफोन आइडिया के शेयर के भाव मंगलवार को बीएसई में कारोबार के दौरान 14.48 फीसदी चढ़कर 8.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस तरह 31 अगस्त से अब तक के छह कारोबारी दिवसों में इस दूरसंचार कंपनी के शेयरों में 35 फीसदी से अधिक तेजी देखी गई है। वोडाफोन आइडिया के शेयर में आई तेजी के पीछे दूरसंचार क्षेत्र को सरकारी समर्थन मिलने की उम्मीद को एक कारण बताया जा रहा है। अन्य दूरसंचार कंपनियों भारती एयरटेल और रिलायंस जियो में भी मंगलवार को तेजी का रुख देखने को मिला।
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि केंद्र सरकार दूरसंचार कंपनियों को अपनी परिसंपत्तियां अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को बेचने के लिए प्रोत्साहन दे सकती है। इसके लिए इनविट एवं रीट साधनों का सहारा लिया जा सकता है। वोडाफोन आइडिया का शेयर 8 अगस्त 2021 को 4.55 रुपये पर जो 52 हफ्तों का निम्नतम स्तर था।