रिटेल क्षेत्र की नामी कंपनी विशाल रिटेल लिमिटेड ने अब सौंदर्य प्रसाधनों यानी कॉस्मेटिक्स के मैदान में भी कदम रखने का फैसला किया है। कंपनी जल्द ही बाजार में अपने सौंदर्य प्रसाधनों की पूरी शृंखला उतारने जा रही है।
कंपनी अपने स्टोर विशाल मेगा मार्ट में फिलहाल बटर क्रीम और बॉडी जेल जैसे गिने चुने कॉस्मेटिक उत्पाद बेचती है। लेकिन अब उसने स्किन ऐंड बॉडी ब्रांड के तहत लिपस्टिक, क्रीम, पाउडर, फेस जेल और तमाम दूसरे सौंदर्य प्रसाधन उतारने की योजना बनाई है।
विशाल रिटेल के समूह अध्यक्ष अंबीक खेमका ने बताया कि छोटे शहरों और कस्बों में कॉस्मेटिक उत्पादों के दिनोंदिन बढ़ते बाजार को भुनाने की तैयारी उनकी कंपनी कर रही है। उन्होंने कहा, ‘एफएमसीजी खंड में हम खाद्य पदार्थ तो ले आए हैं, लेकिन त्वचा और सौंदर्य का खयाल रखने वाले उत्पाद हमारे पास न के बराबर हैं। लेकिन हमने कई निर्माता कंपनियों के साथ करार किया है, जो हमारे लिए ठेके पर उच्च गुणवत्ता के उत्पाद तैयार करेंगी। इसके साथ ही स्किन ऐंड बॉडी ब्रांड को हम बेहतर तरीके से बढ़ाएंगे।’
उन्होंने बताया कि उत्पादों के विकास का काम पूरा हो चुका है और अब कंपनी उन्हें परीक्षण के तौर पर बाजार में उतारने जा रही है। परीक्षण का काम पूरा होने के बाद ही कंपनी वाणिज्यिक स्तर पर उन्हें उतारेगी। खेमका ने बताया कि अगले दो महीने के भीतर कंपनी इन उत्पादों को बाजार में पेश कर देगी।
कंपनी का इरादा अपने हाइपर स्टोरों में ही कॉस्मेटिक उत्पादों को बेचने का नहीं है। इसके अलावा वह छोटे शहरों में स्किन ऐंड बॉडी ब्रांड के लिए स्टोर भी खोलेगी, जहां केवल सौंदर्य प्रसाधन ही बेचे जाएंगे। फ्रैंचाइजी आधार पर खुलने वाले इन स्टोरों का क्षेत्रफल 500 से 1,200 वर्ग फुट होगा।
खेमका के मुताबिक बहुराष्ट्रीय और नामी ब्रांडों के मुकाबले कम मार्जिन पर उत्पाद बेचने की अपनी रणनीति कंपनी कॉस्मेटिक उत्पादों के मामले में भी अपनाएगी, ताकि 2,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के इस बाजार के बड़े हिस्से पर कब्जा किया जा सके। लेकिन उन्होंने इस कारोबार के जरिये हासिल होने वाले राजस्व के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।