डिश टीवी अपना टैग लाइन बदल रहा है। अब तक आपने डिश टीवी के विज्ञापनों में शाहरुख खान को ‘विश करो’ कहते सुना होगा, लेकिन अब वे डिश मतलब ‘सबसे ज्यादा’ चैनल प्रोवाइडर कहते नजर आएंगे।
डीटीएच सेवा प्रदाताओं में डिश टीवी सबसे आगे है। यही वजह है कि कंपनी अपने टैग लाइन के जरिए ग्राहकों को यह बताने की कोशिश में जुटी है।
ब्रांड मेकओवर के बारे में कंपनी के सीओओ सलिल कपूर का कहना है कि दो साल पहले जब हमने डिश टीवी के लिए ‘विश करो’ विज्ञापन अभियान शुरू किया था, तब हमारा मुकाबला केबल ऑपरेटरों से था, लेकिन अब बाजार में बहुत से डीटीएच प्रदाता आ गए हैं।
ऐसे में हम यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि डिश टीवी सबसे ज्यादा कंटेट मुहैया कराता है, यानी हमारे डीटीएच पर सबसे ज्यादा चैनल उपलब्ध हैं। डिश टीवी इस विज्ञापन अभियान को टीवी, प्रिंट, रेडियो और आउटडोर हर जगह प्रसारित-प्रचारित करेगी।
कंपनी ने विज्ञापन अभियान पर 6 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है, जबकि मार्केटिंग के लिए सालाना बजट 100 करोड़ रुपये रखा है।
