वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ब्राजील के वाहू में कम्पोस बेसिन में तेल की खोज की है। कंपनी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि ब्राजील के इस तेल क्षेत्र में सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की कंपनी भारत पेट्रोरीसोर्सेज और वीडियोकॉन की संयुक्त उपक्रम कंपनी वीबी ब्राजील पेट्रोलियो का 25 प्रतिशत हिस्सा है।
कंपनी के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने कहा, ‘हमने आज यहां तेल की खोज की है, तेल काफी मात्रा में है। इस क्षेत्र में पहले ही 700 करोड़ बैरल तेल मिल चुका है।’
पिछले साल भारत पेट्रो रीसोर्सेज के साथ संयुक्त उपक्रम में वीडियोकॉन ने लगभग 1,023.4 करोड़ रुपये वाले 10 गहरे पानी के ऑफशोर उत्खनन ब्लॉकों का अधिग्रहण किया है, जिसमें कम्पोस का ब्लॉक भी शामिल है। वीडियोकॉन अगले साल के मध्य तक ब्राजील के कम्पोस और एस्पीरिटो सैंटो तेल क्षेत्रों में कम से कम चार और गहरे पानी के कुओं का अधिग्रहण करना चाहती है। वीडियोकॉन और भारत पेट्रोरीसोर्सेज लिमिटेड की एस्पीरिटो सैंटो बेसिन में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है।