अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांत लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही में 4,164 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो मजबूत राजस्व के दम पर पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है। इस समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की शुद्ध बिक्री 33,697 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है।
ब्लूमबर्ग के अनुमानों के मुताबिक पिछली तिमाही के दौरान कंपनी की सकल आय 33,212 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी और शुद्ध आय 4,831 करोड़ रुपये के स्तर नजर आ रही थी। इसके विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों में से कंपनी का एल्युमीनियम राजस्व 13,024 करोड़ रुपये के साथ सबसे अधिक रहा, जिसके बाद 7,819 करोड़ रुपये के साथ जिंक इंडिया का स्थान रहा। तेल और गैस के कारोबार से होने वाला राजस्व दिसंबर तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 65 प्रतिशत बढ़कर 3,113 करोड़ रुपये हो गया। वेदांत लिमिटेड के मुख्य कार्याधिकारी सुनील दुग्गल का कहना है कि तीसरी तिमाही (वित्त वर्ष 22 की) ने इसमें हिंदुस्तान जिंक, एल्युमीनियम और ईएसएल (इलेक्ट्रोस्टील लिमिटेड) से अब तक के सबसे अधिक तिमाही उत्पादन की वजह से बड़ी भूमिका निभाई है। शेयरधारकों के प्रतिफल और पूंजी आवंटन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके साथ ही कंपनी ने दिसंबर में समाप्त होने वाली तिमाही के दौरान 10,938 करोड़ रुपये के साथ तिमाही आधार पर अब तक का सबसे ज्यादा एबिटा दर्ज किया है, जो पिछले साल की तुलना में 42 प्रतिशत अधिक है।
डॉ. रेड्डीज को 707 करोड़ रु. का लाभ
डॉ. रेड्डीज लेबोरेट्रीज ने शुक्रवार को बताया कि 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 706.5 करोड़ रुपये हो गया। दवा कंपनी को वर्ष 2020-21 की समान अवधि में 19.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज ने शेयर बाजार को बताया कि तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की आय 5,319.7 करोड़ रुपये रही, जो वर्ष 2020-21 की समान अवधि में 4,929.6 करोड़ रुपये थी।
एरिस लाइफसाइंसेज का लाभ बढ़ा
देश की प्रमुख ब्रांडेड फॉर्मूलेशन विनिर्माता एरिस लाइफसाइंसेज लिमिटेड ने 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त होने वाली वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 100.8 करोड़ रुपये के साथ कर उपरांत लाभ (पीएटी) में 11.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान इसी अवधि में 90.2 करोड़ रुपये का कर उपरांत लाभ दर्ज किया था। दूसरी तरफ कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही के दौरान सात प्रतिशत तक बढ़कर 332.2 करोड़ रुपये हो गया।
टाटा कॉफी का शुद्ध लाभ बढ़ा
टाटा कॉफी लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि मजबूत आय के दम पर दिसंबर 2021 में समाप्त तिमाही के दौरान उसका संचयी शुद्ध लाभ 38.42 प्रतिशत बढ़कर 69.46 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 50.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
सेंट्रल बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ा
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का दिसंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 69 फीसदी की वृद्धि के साथ 279 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 165 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि अक्टूबर-दिसंबर, 2021 के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 6,666.45 करोड़ रुपये हो गई।
एलऐंडटी का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत घटा
लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) ने दिसंबर तिमाही में 2,055 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 17 प्रतिशत कम है, क्योंकि निर्माण सामग्री की अधिक लागत से शुद्ध आय में कमी आई है, हालांकि शुद्ध बिक्री सालाना आधार पर अधिक रही। इस समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की सकल आय 39,563 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त होने वाली नौ महीने की अवधि में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत की आवर्ती लाभ वृद्धि देखी हैं। एलऐंडटी ने कहा कि राजस्व में यह वृद्धि परियोजना निष्पादन की बेहतर रफ्तार तथा आईटी और प्रौद्योगिकी सेवा पोर्टफोलियो में मजबूत वृद्धि को दर्शाती है। बीएस